Home ख़ास खबरें Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के नंदुरबार में कांग्रेस पर जमकर बरसे...

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के नंदुरबार में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, कहा मेरे रहते वंचित का अधिकार..,’ जानें डिटेल

Lok Sabha Election 2024: हाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

0
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: Lok Sabha Election 2024 के चौथे चरण के मतदान में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए है। चुनाव के बीच सियासी पारा बढ़ा हुआ है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के ऊपर जमकर आरोप लगा रही है। वहीं लोकसभा चुनाव में आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसी बीच महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “ये महा अघाड़ी, महा आरक्षण का महा अभियान चल रही है। जबकि एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा के लिए मोदी आरक्षण के महा आरक्षण का महा यज्ञ कर रहे हैं’। मैं पिछले 17 दिनों से कांग्रेस को चुनौती दे रहा हूं, मैंने उनसे लिखित में देने के लिए कहा था कि वे एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को टुकड़ों में नहीं काटेंगे और एक टुकड़ा मुसलमानों को देंगे, लेकिन वे जवाब नहीं दे रहे हैं। मेरी चुनौती पर कांग्रेस की चुप्पी दर्शाती है कि उनके पास एक छिपा हुआ एजेंडा है”।

वंचित का अधिकार पीएम मोदी चौकीदार

उन्होंने आगे कहा कि “मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं, चाहे वह एससी, एसटी या ओबीसी हो, ‘वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। जब मोदी जैसा चौकीदार हो, किसने अपनी मां का दूध पिया है जो आपका हक छीन सकता है”।

कांग्रेस ने खोली झूठ की फैक्ट्री

पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान कहा कि “कांग्रेस जानती है कि वह विकास के मामले में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए उसने इस चुनाव में झूठ की ‘फैक्ट्री’ खोल ली है। आरक्षण को लेकर कांग्रेस की हालत ‘चोर मचाये शोर’ जैसी है। धर्म आधारित आरक्षण बाबा साहेब अम्बेडकर के सिद्धांत के विरुद्ध है। यह संविधान बनाने वालों की पीठ पर छुरा घोंपने जैसा है, यह ऐसा पाप है जिसे मापा नहीं जा सकता”।

Exit mobile version