Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंLok Sabha Election 2024: आरक्षण के मुद्दें पर पीएम मोदी का कांग्रेस...

Lok Sabha Election 2024: आरक्षण के मुद्दें पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा ‘अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी..,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

Pratap Sarangi धक्काकांड में फंसे Rahul Gandhi! Amit Malviya, Kiren Rijiju समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना; जानें Congress का पक्ष

Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

BR Ambedkar ने क्या पंडित नेहरू व Congress पर लगाए थे दलितों की अनदेखी के आरोप? बाबा साहब की विरासत पर छिड़ी जंग में...

BR Ambedkar: वर्तमान में किसी भी विषय पर शुरू हुई चर्चा आपको अतीत में जाने पर मजबूर करती है। अतीत के सहारे मामले की तहकीकात कर एक निष्कर्ष निकाला जाता है। आज जब बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर सियासी जंग छिड़ी है तो देश के दो राजनीतिक प्रमुख रूप से आमने-सामने हैं।

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर पर मचे घमासान के बीच सावरकर, आपातकाल का जिक्र कर बिफरे गृह मंत्री; Congress को सुनाई खरी-खोटी

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर को लेकर मचे घमासान के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

‘BR Ambedkar के नाम पर राजनीति..,’ Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच क्या बोले Kiren Rijiju? अन्य BJP नेताओं ने भी साधा निशाना

BR Ambedkar: मुद्दा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले हैं देश के दो राष्ट्रीय दल। दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई शीर्ष नेताओं ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Lok Sabha Election 2024: Lok Sabha Election 2024 अब अपने अंतिम चरण में आ गया है। बता दें कि आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है। वहीं इस चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। इस बार सीधा मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच में है। दोनों ही अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। हालांकि यह तो 4 जून को ही पता चलेगा कि आखिर केंद्र में किसकी सरकार बन रही है। इसी बीच एएनआई के साथ एक विशेष इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर अपनी खुलकर बात रखी। उन्होंने आरक्षण के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा।

पीएम मोदी ने आरक्षण पर कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि “मैं एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को सचेत करना चाहता हूं क्योंकि उन्हें अंधेरे में रखकर वे (विपक्ष) उन्हें लूट रहे हैं। चुनाव एक ऐसा समय है, जब मुझे देशवासियों को आने वाले सबसे बड़े संकट से अवगत कराना चाहिए। इसलिए मैं लोगों को यही समझाता रहा हूं। भारत के संविधान की मूल भावना का उल्लंघन हो रहा है और वह भी वोट बैंक की राजनीति के लिए। जो लोग खुद को दलितों, आदिवासियों का हितैषी कहते हैं, असल में वे उनके कट्टर दुश्मन हैं।

उन्होंने तेजी से शैक्षणिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थानों में बदल दिया, जिससे आरक्षण खत्म हो गया। उदाहरण के लिए, दिल्ली में, जामिया मिलिया विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक संस्थान नामित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप आरक्षण का नुकसान हुआ, जिससे प्रवेश और नौकरियां दोनों प्रभावित हुईं। बाद में यह सामने आया कि लगभग 10,000 ऐसे संस्थानों को एससी, एसटी और ओबीसी सुरक्षा की पहुंच से हटा दिया गया है।”

धारा-370 पर कही बड़ी बात

जम्मू कश्मीर में धारा-370 को हटाने के फैसल पर पीएम मोदी ने कहा कि “धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था, ये न तो कश्मीर के लोगों का एजेंडा था और न ही देश के लोगों का एजेंडा था। अपने फायदे के लिए उन्होंने 370 की ऐसी दीवार बनाई थी और कहते थे कि 370 हटाओगे तो आग लग जाएगा।

आज ये सच हो गया है कि 370 हटने के बाद और एकता का एहसास हो रहा है। कश्मीर के लोगों में अपनेपन की भावना बढ़ रही है और इसलिए इसका सीधा परिणाम चुनाव, में भी दिख रहा है।”

ED, CBI और IT पर क्या कहा?

विपक्ष के इस आरोप पर कि उन्हें दबाने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी के इस्तेमाल किया जा रहा है, के आरोपो पर पीएम मोदी ने कहा कि जो यह कूड़ा फेंक रहा है, उससे पूछो कि तुम जो कह रहे हो उसका सबूत क्या है? मैं इस कूड़े को खाद में बदल दूंगा।” और इससे देश के लिए कुछ अच्छी चीजें पैदा करेंगें।

जब मनमोहन सिंह 10 साल तक सत्ता में थे, तब 34 लाख रुपये जब्त किए गए थे और वर्तमान में पिछले 10 वर्षों में ईडी ने 2,200 करोड़ रुपये जब्त किए हैं देश के 2200 करोड़ का सम्मान होना चाहिए न कि दुरुपयोग”।

Latest stories