Lok Sabha Election 2024: Lok Sabha Election 2024 अब अपने अंतिम चरण में आ गया है। बता दें कि आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है। वहीं इस चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। इस बार सीधा मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच में है। दोनों ही अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। हालांकि यह तो 4 जून को ही पता चलेगा कि आखिर केंद्र में किसकी सरकार बन रही है। इसी बीच एएनआई के साथ एक विशेष इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर अपनी खुलकर बात रखी। उन्होंने आरक्षण के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा।
पीएम मोदी ने आरक्षण पर कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि “मैं एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को सचेत करना चाहता हूं क्योंकि उन्हें अंधेरे में रखकर वे (विपक्ष) उन्हें लूट रहे हैं। चुनाव एक ऐसा समय है, जब मुझे देशवासियों को आने वाले सबसे बड़े संकट से अवगत कराना चाहिए। इसलिए मैं लोगों को यही समझाता रहा हूं। भारत के संविधान की मूल भावना का उल्लंघन हो रहा है और वह भी वोट बैंक की राजनीति के लिए। जो लोग खुद को दलितों, आदिवासियों का हितैषी कहते हैं, असल में वे उनके कट्टर दुश्मन हैं।
उन्होंने तेजी से शैक्षणिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थानों में बदल दिया, जिससे आरक्षण खत्म हो गया। उदाहरण के लिए, दिल्ली में, जामिया मिलिया विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक संस्थान नामित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप आरक्षण का नुकसान हुआ, जिससे प्रवेश और नौकरियां दोनों प्रभावित हुईं। बाद में यह सामने आया कि लगभग 10,000 ऐसे संस्थानों को एससी, एसटी और ओबीसी सुरक्षा की पहुंच से हटा दिया गया है।”
धारा-370 पर कही बड़ी बात
जम्मू कश्मीर में धारा-370 को हटाने के फैसल पर पीएम मोदी ने कहा कि “धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था, ये न तो कश्मीर के लोगों का एजेंडा था और न ही देश के लोगों का एजेंडा था। अपने फायदे के लिए उन्होंने 370 की ऐसी दीवार बनाई थी और कहते थे कि 370 हटाओगे तो आग लग जाएगा।
आज ये सच हो गया है कि 370 हटने के बाद और एकता का एहसास हो रहा है। कश्मीर के लोगों में अपनेपन की भावना बढ़ रही है और इसलिए इसका सीधा परिणाम चुनाव, में भी दिख रहा है।”
ED, CBI और IT पर क्या कहा?
विपक्ष के इस आरोप पर कि उन्हें दबाने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी के इस्तेमाल किया जा रहा है, के आरोपो पर पीएम मोदी ने कहा कि जो यह कूड़ा फेंक रहा है, उससे पूछो कि तुम जो कह रहे हो उसका सबूत क्या है? मैं इस कूड़े को खाद में बदल दूंगा।” और इससे देश के लिए कुछ अच्छी चीजें पैदा करेंगें।
जब मनमोहन सिंह 10 साल तक सत्ता में थे, तब 34 लाख रुपये जब्त किए गए थे और वर्तमान में पिछले 10 वर्षों में ईडी ने 2,200 करोड़ रुपये जब्त किए हैं देश के 2200 करोड़ का सम्मान होना चाहिए न कि दुरुपयोग”।