Saturday, November 2, 2024
Homeख़ास खबरेंLok Sabha Election 2024: राहुल गांधी को शहजादा कहने पर प्रियंका गांधी...

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी को शहजादा कहने पर प्रियंका गांधी का बीजेपी पर पलटवार, पीएम मोदी को बताया शहंशाह

Date:

Related stories

PM Modi ने Congress के वादों की झड़ी पर उठाए सवाल! Mallikarjun Kharge, DK Shivakumar ने आंकड़ों के साथ दिया जवाब

Mallikarjun Kharge: भारत की सियासत में आज वादों की झड़ी पर चर्चा हो रही है। देश की दो प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां (BJP और Congress) इस विषय को लेकर गंभीरता से एक-दूसरे पर सवाल उठा रही हैं।

कभी NC की रीढ़ थे Devender Singh Rana, Omar Abdullah, Farooq Abdullah से मतभेद के बाद ली थी BJP की सदस्यता; पढ़ें रिपोर्ट

Devender Singh Rana: जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन हो गया है। उनके निधन के बाद जम्मू के अलावा कश्मीर संभाग में शोक पसरा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) खुद अपने साथी रहे देवेंद्र सिंह राणा (Devender Singh Rana) के निधन से बेहद दुखी हैं।

Bibek Debroy: PM Modi की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख बिबेक देबरॉय का निधन, नए संविधान की मांग कर बटोरीं थी सुर्खियां

Bibek Debroy: देश के जाने-माने अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) के चेयरमैन बिबेक देबरॉय का निधन हो गया है।

National Unity Day पर केवड़िया में गरजे PM Modi, Sardar Vallabhbhai Patel को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कही कई खास बात

Sardar Vallabhbhai Patel: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर उन्हें केवड़िया से श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है।

Lok Sabha Election 2024: Lok Sabha Election 2024 के तीसरे चरण के मतदान में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए है। वहीं राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के ऊपर जमकर तीखे हमले कर रही है। इसी बीच प्रियंका गांधी ने गुजरात में अपने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। गौरतलब है कि राहुल गांधी को रायबरेली से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित करने के बाद से बीजेपी, कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर नजर आ रही है। वहीं अब प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी को करारा जवाब दिया है।

प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

गुजरात के बनासकांठा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि “वे मेरे भाई को शहजादा कहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि कैसे यह शहजादा आपकी समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर पैदल चला। दूसरी तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी हैं, जो एक महल में रहते हैं। उनके चेहरे पर धूल का एक भी कण दिखाई नहीं देता। वह आपकी समस्याओं को कैसे समझ सकता है”?

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि “गुजरात के लोगों ने पीएम मोदी को सम्मान और ताकत दी।वह (नरेंद्र मोदी) 10 साल से प्रधानमंत्री हैं।’ आपने उन्हें बड़े-बड़े मंचों पर पूंजीपतियों और दूसरे देशों के प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों के साथ देखा होगा। लेकिन, क्या आपने कभी उन्हें किसी किसान या गरीब के घर जाते देखा है? अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी कभी किसी गरीब के घर नहीं गये”।

संविधान वोट करने का अधिकार देता है

उन्होंने आगे कहा कि कई बीजेपी नेताओं ने कहा है कि अगर बीजेपी चुनाव जीतती है, तो संविधान बदल दिया जाएगा। इसलिए, संविधान को समझना महत्वपूर्ण है और यह आपके जीवन को कैसे प्रभावित करता है। संविधान आपको अधिकार देता है जिसमें वोट डालने का अधिकार भी शामिल है। वोट करें यह अधिकार देश में किसान, मजदूर, गरीब, मंत्री सभी को दिया गया है।

Latest stories