Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यLok Sabha Election 2024: PM Modi मतदाताओं के बीच इतने लोकप्रिय क्यों...

Lok Sabha Election 2024: PM Modi मतदाताओं के बीच इतने लोकप्रिय क्यों हैं? जानें कारण

Date:

Related stories

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है गौरतलब है कि, इस बार चुनाव 7 चरणों में होंगे। बीजेपी जहां मोदी की गारंटी से इस बार Lok Sabha Election 2024 की नैया पार करना चाह रही है वहीं कांग्रेस न्याय गारंटी को लेकर चुनाव मैदान में है। गौरतलब है कि Lok Sabha Election 2024 को देखते हुए पीएम मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। हालांकि कई न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार इस बार भी एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है।

यह महज एक एग्जिट पोल है। अगर एग्जिट पोल की मानें तो पीएम मोदी के चेहरे पर एक बार फिर एनडीए केंद्र में सरकार बना सकती है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर क्यों मतदाताओं के बीच इतने लोकप्रिय है पीएम मोदी, आईए इस लेख में आपको बताते है कि कुछ महत्वपूर्ण कारण जिससे मतादातओं के बीच इतने लोकप्रिय है पीएम मोदी।

पूरे दुनिया में पीएम मोदी का जलवा

अमेरिका स्थित एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट के हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, यूके के पीएम ऋषि सनक और कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो जैसे वैश्विक नेताओं को हराकर दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मॉर्निंग कंसल्ट के हाल ही में अपडेट किए गए ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर में, पीएम मोदी को लगभग 78% अप्रूवल रेटिंग प्राप्त हुई, जो दुनिया भर में किसी भी नेता द्वारा अधिकतम है।

पीएम मोदी और राहुल गांधी में कौन बेहतर?

एक न्यूज चैनल द्वारा किए गए खास सर्वे में एक सवाल पूछा गया था कि अगर सीधे पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे? इस सवाल के जवाब में 59 फीसदी लोगों ने कहा कि वो मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ‍िर मौका देंगे। वहीं 32 फीसदी लोगों ने कहा कि वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनेंगे।

पीएम मोदी का निर्णायक नेतृत्व

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। वहीं इसका परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा। मोदी सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान कई अहम फैसले लिए है। चाहे वह नोटबंदी हो, तीन तलाक हो, आर्टिल-370 हटाना, कोविड-19 में महत्वपूर्ण निर्णय लिया, सीएए को लागू करना शामिल है। इसके अलावा देशहित में पीएम मोदी ने कई अहम फैसले लिए है। इससे लोगों का मोदी सरकार पर भरोसा और बढ़ा है। कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस चुनाव में इन चीजों का फायदा बीजेपी को मिल सकता है।

यूक्रेन – रूस जंग को दौरान भारतीय छात्रों को निकाला था बाहर

पीएम मोदी की कूटनीतिक रणनीति का ही असर था कि यूक्रेन-रूस जंग के दौरान यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को बचाना और वहां से सुरक्षित वापस लाना एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन इस चुनौती का सामना भी सरकार ने बखूबी किया। यूक्रेन में जंग के माहौल के बीच भारतीयों और भारतीय छात्रों को वहां से रेस्क्यू करने के लिए सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ चलाया था। बता दें कि युद्ध के कारण यूक्रेन का एयरस्पेस बंद हो गया। भारत सरकार ने भारतीय छात्रों के लिए पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया से फ्लाइट्स चलाई और उन्हें सुरक्षित भारत लाया गया था।

अनुच्छेद 370, CAA, राम मंदिर

अनुच्छेद 370, CAA और रामबीजेपी के लोगों के बीच किए गए वादों में से हैं। बीजेपी ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के कार्यान्वयन और और जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 को निरस्त करके अपने वादे पूरे कर दिए हैं। वहीं सीएए को भी लागू कर दिया गया है। बता दें इसी साल 22 जनवरी को भव्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। राम मंदिर को लेकर पूरे देश में एक अलग ही उत्साह है। भाजपा नेताओं ने सदियों पुराने सपने को साकार करने का श्रेय पीएम मोदी को दिया है। कई राजनीतिक पंडितों का मानना है कि भाजपा को कम से कम 370 सीटें मिलने का ज्यादातर भरोसा इसी राम मंदिर लहर से पैदा हुआ है।

जीडीपी में वृद्धि

भारत के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी किए गए ताजा आर्थिक आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 की तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8.4 फीसद की वृद्धि हुई। पिछले साल इस दौरान यह बढ़ोतरी 4.3 प्रतिशत थी। गौरतलब है कि यह मोदी सरकार की मजबूत नीतियों का असर है। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी थी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी इस मुद्दे के भूना सकती है। और माना जा रहा है कि कई हद तक यह मोदी सरकार के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

राजनीतिक स्थिरता

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विश्वास जताया कि भारत में 15 साल या उससे भी अधिक समय तक स्थिर सरकार रहेगी, क्योंकि उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे दीर्घकालिक राजनीतिक स्थिरता सरकार को ‘साहसिक’ निर्णय लेने में मदद करती है।

पीएम मोदी का संबंध सभी आयु वर्गों से

हमने अक्सर देखा है कि पीएम मोदी कभी छात्रों के साथ परिक्षा पर चर्चा करते है तो कभी मन की बात के दौरान छात्रों से बातचीत करते है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ कि सरकार ने कंटेंट क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया।

Latest stories