Lok Sabha Result 2024: अभी भी लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती जारी है। हालांकि कई। हालांकि 400 से अधिक सीटों पर चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसी बीच गांधी परिवार की पारम्परिक सीट अमेठी और रायबरेली सीट पर गांधी परिवार ने एक बार फिर अपना कब्जा कर लिया है। आपको बता दें कि इस बार राहुल गांधी रायबरेली से चुनावी मैदान उतरे थे। जहां उन्होंने बंपर जीत हासिल की है।
राहुल गांधी ने दर्ज रिकॉर्ड तोड़ जीत
राहुल गांधी ने बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को एक बड़े अंतर से मात दी है। चुनाव आयोग द्वारी जारी आंकड़ों के अनुसार राहुल गांधी को कुल 687649 वोट मिले। वहीं दिनेश प्रताप सिंह को 297619 वोट मिले। वहीं राहुल गांधी ने करीब 390030 मार्जिन से जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने 2019 में दिनेश प्रताप सिंह को 167178 वोटों के अंतर से हराया था।
इस बार अमेठी जीतने में कामयाब रही कांग्रेस
मालूम हो कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी को अमेठी से करारी हार का सामना करना पड़ा। और बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने यहां से जीत हासिल की थी। हालांकि इस बार मामल उलटा पड़ गया। बता दें कि कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को करीब 1 लाख के अंतर से मात दी है।