Friday, December 20, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLok Sabha Result 2024: क्या फैजाबाद सीट हार रही है बीजेपी? जानें...

Lok Sabha Result 2024: क्या फैजाबाद सीट हार रही है बीजेपी? जानें क्या है ताजा आंकडें

Date:

Related stories

Sambhal सांसद Zia Ur Rehman Barq के बचाव में उतरे Akhilesh Yadav! ‘बिजली चोरी’ मामले में मोर्चा संभाल CM Yogi पर साधा निशाना

Zia Ur Rehman Barq: केन्द्र में बीजेपी-कांग्रेस तो यूपी में बीजेपी और सपा आमने सामने हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है संभल में 'बिजली चोरी' से जुड़ा मामला। संभल (Sambhal) में 'बिजली चोरी' को लेकर मचे संग्राम के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री हो गई है।

Pratap Sarangi धक्काकांड में फंसे Rahul Gandhi! Amit Malviya, Kiren Rijiju समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना; जानें Congress का पक्ष

Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

BR Ambedkar ने क्या पंडित नेहरू व Congress पर लगाए थे दलितों की अनदेखी के आरोप? बाबा साहब की विरासत पर छिड़ी जंग में...

BR Ambedkar: वर्तमान में किसी भी विषय पर शुरू हुई चर्चा आपको अतीत में जाने पर मजबूर करती है। अतीत के सहारे मामले की तहकीकात कर एक निष्कर्ष निकाला जाता है। आज जब बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर सियासी जंग छिड़ी है तो देश के दो राजनीतिक प्रमुख रूप से आमने-सामने हैं।

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर पर मचे घमासान के बीच सावरकर, आपातकाल का जिक्र कर बिफरे गृह मंत्री; Congress को सुनाई खरी-खोटी

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर को लेकर मचे घमासान के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती जारी है। रूझानों में कई सीटों पर चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। रूझानों में कई वीवीआईपी सीटों पर नतीजें बिल्कुल उलट नजर आ रहे है। इस बीच एक सीट काफी चर्चे में बनी हुई है इसका नाम फैजाबाद लोकसभा सीट है। बता दें कि यह सीट इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि इसी लोकसभा सीटे के अंदर अयोध्या आता है। मालूम हो कि इसी साल अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था।

Lok Sabha Result 2024: क्या है ताजा आंकडे़?

बता दें कि इस बार बीजेपी ने फैजाबाद लोकसभा सीट से लल्लू सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था। वहीं समाजवादी पार्टी ने इस सीट से अवधेश प्रसाद को टिकट दिया था। हालांकि जो रूझान सामने आ रहे है वह सबको चौका रहे है। हम इसलिए ऐसा कह रहे है कि यह बीजेपी की सुरक्षित सीटों में एक मानी जा रही थी, लेकिन अगर चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े देखे तो यह बिल्कुल अलग नजर आ रहे है। दरअसल इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद करीब 47 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे है।

लगातार सपा उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है

चुनाव द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद शुरू से ही आगे चले रहे है। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अंतर बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन लगातार बढ़त बनने के कारण लल्लू सिंह की हार लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि यह अभी रूझान है। बता दें कि लल्लू सिंह फैजाबाद से दो बार सांसद रह चुके है। वह 2014 और 2019 में बीजेपी की तरफ से सांसद बने थे।

Latest stories