Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडMaharashtra से Mamata Banerjee के बंगाल तक पहुंची 'बंटोगे तो कटोगे..' नारे...

Maharashtra से Mamata Banerjee के बंगाल तक पहुंची ‘बंटोगे तो कटोगे..’ नारे की गूंज! जानें CM Yogi के बयान का सियासी महत्व

Date:

Related stories

‘Congress नेत्री संसद में फिलिस्तीन बैग..,’ CM Yogi ने Priyanka Gandhi पर साधा निशाना, Israel में रोजगार को लेकर कही बड़ी बात

Yogi Adityanath on Priyanka Gandhi: 'बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।' ये पंक्ति बीते कल सदन में हुए एक वाकये को चरितार्थ करती नजर आ रही हैं। दरअसल, बीते कल कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फिलिस्तीन का बैग लिए सदन पहुंची थी।

UP Assembly Session: विधानसभा में गूंज उठा Sambhal का मुद्दा! CM Yogi बोले ‘शेख, पठान भी कह रहे हमारे पूर्वज हिंदू..’

UP Assembly Session: संभल की चर्चा केन्द्र में दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक हो रही है। संभल मामले (Sambhal Case) में अपडेट ये है कि कुएं की खुदाई के दौरान संभल में आज भगवान गणेश और कार्तिकेय प्रभु की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। ऐसे में संभल मुद्दा खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Mahaparinirvan Diwas 2024: PM Modi, Rahul Gandhi व CM Yogi समेत कई दिग्गजों ने Dr BR Ambedkar को किया नमन; पढ़ें रिपोर्ट

Mahaparinirvan Diwas 2024: राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, महाराष्ट्र और अन्य कई राज्यों में आज महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) को श्रद्धांजलि दी जाती है।

Yogi Adityanath: Ayodhya में ‘रामायण मेला’ उद्घाटन के दौरान ‘बाबर’ का जिक्र! Bangladesh और Sambhal को लेकर क्या बोले UP CM?

Yogi Adityanath: अयोध्या की धरती पर आज मुगल शासक 'बाबर' का जिक्र हुआ है। जिक्र करने वाले और कोई नहीं बल्कि यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ हैं। दरअसल, अयोध्या(Ayodhya) में आज 43वें 'रामायण मेला' का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा किया गया।

Maharashtra New CM: दिल्ली में बैठकों का दौर खत्म, Devendra Fadnavis या Eknath Shinde पर सस्पेंस बरकरार! अब आगे क्या?

Maharashtra New CM: 29 नवंबर का दिन महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम है। खबर है कि आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) मिल सकता है। इससे पहले मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकों का खूब दौर चला है।

Maharashtra Assembly Election 2024: देश की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक नारा तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी (BJP) इस नारे का प्रयोग कर हिंदू वोटों को छिटकने से रोकने का प्रयास कर रही है। ये चर्चित नारा है ‘बंटोगे तो कटोगे, एक रहेगो तो नेक रहोगे, सुरक्षित रहोगे।’

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस बयान को आगरा में दिया था। इसके बाद ये सूबे की सरहद को लांघ कर महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly Election 2024) के चुनावी समर में पहुंचा। इसकी गूंज अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के शासन वाले पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी सुनाई दे रही है। ऐसे में आइए हम आपको इस प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि सीएम योगी (CM Yogi) द्वारा बयान के माध्यम से दिए इस संदेश का सियासी महत्व क्या है।

Mamata Banerjee के West Bengal में ‘बंटोगे तो कटोगे..’ नारे की गूंज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘स्पिटिंग फैक्ट’ नामक हैंडल यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में पश्चिम बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी को भाषण देते सुना जा सकता है। सुवेंदु अधिकारी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहते हैं कि ‘बंटोगे तो कटोगे, एक रहेगो तो नेक रहोगे, सुरक्षित रहोगे।’ सुवेंदु अधिकारी कहते हैं कि ‘मैं कहूंगा कि पहले मैं एक भारतीय सनातनी हूं और फिर मैं अपनी जाति की बात करूंगा।’

Maharashtra Assembly Election 2024 में CM Yogi के बयान की चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान (बंटोगे तो कटोगे, एक रहेगो तो नेक रहोगे, सुरक्षित रहोगे) की चर्चा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) में भी खूब हो रही है। दरअसल मुबंई के कई हिस्सों में सड़कों पर एक पोस्टर नजर आया जिसमें बटेंगे तो “कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे” नारा लिखा कर सीएम योगी की तस्वीर लगाई गई थी।

मुंबई की सड़कों पर लगी इस बैनर पर विश्ववंधु राय का नाम लिखा हुआ है जो कि बीजेपी के नेता हैं। उनका कहना है कि “विपक्ष तृष्टिकरण की राजनीति कर रहा है। हम लोगों को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि बंटना उनका लिए घातक साबित हो सकता है।”

बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने भी 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र दौरे पर एक ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि “विपक्ष जानता है कि उनका वोट बैंक एक रहेगा, बाकी लोग आसानी से बंट जाएंगे। इसलिए कांग्रेस और उसके साथियों का मिशन है- समाज को बांटों, लोगों को बांटों और सत्ता पर कब्जा करो।” पीएम मोदी ने कहा कि “हमें अतीत से सबक लेना है और याद रखना है कि अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का सियासी महत्व

वर्तमान सियासी हालात पर बात करें तो सीएम योगी के “बंटोगे तो कटोगे, एक रहेगो तो नेक रहोगे, सुरक्षित रहोगे” बयान का खास सियासी महत्व है। दरअसल पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं। ये सीटें तालडांगरा, सीताई, नैहाटी, हाओरा, मेदिनीपुर, मदारीहाट सीच हैं। दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) का ये बयान पश्चिम बंगाल की राजनीति में हिंदू समुदाय को प्रभावित कर अपनी ओर आकर्षित कर सकता है जिसका लाभ BJP को हो सकता है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) की बात करें तो यहां सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। भाजपा अबकी बार शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार) के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। वहीं हार्ड कोर हिंदुत्व की राजनीति के लिए जानी जाने वाली शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में है। दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के बयान के सहारे उनकी पार्टी हिंदू समुदाय के बीच एक संदेश देकर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने को आतुर है ताकि चुनावी संभावनाओं को और बेहतर किया जा सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories