Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख (20 नवंबर) नजदीक आने के साथ सूबे का सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। वर्तमान की बात करें तो ज्यादातर विधानसभा सीटों पर महायुति और महा विकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवार आमने सामने है। हालांकि, मानखुर्द-शिवाजी नगर एक ऐसी सीट है जहां लड़ाई महायुति (Mahayuti) बनाम महायुति की है। दरअसल मानखुर्द-शिवाजी नगर से NCP (अजित पवार) ने नवाब मलिक (Nawab Malik) को उम्मीदवार घोषित किया है। (Maharashtra Assembly Election 2024)
नवाब मलिक की उम्मीदवारी घोषित होने से पहले महायुति की ओर से शिवसेना (शिंदे गुट) ने सुरेश पाटिल (Suresh Patil) को मानखुर्द-शिवाजी नगर उम्मीदवार घोषित किया था। ऐसे में अब नवाब मलिक NCP (AP) के लिए गले की हड्डी बनते नजर आ रहे हैं। उनकी उम्मीदवारी को लेकर BJP-शिवनेसा (शिंदे) अब आमने-सामने है। महायुति में तकरार के माहौल के बीच ही अजित पवार (Ajit Pawar) ने भी अपना रूख स्पष्ट किया है और अहम सियासी संदेश दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या NCP (AP) अपने सहयोगी दलों (BJP, शिवसेना-शिंदे) दलों को विश्वास में ले पाती है या नहीं?
Nawab Malik की उम्मीदवारी को लेकर Ajit Pawar का क्लियर स्टैंड
पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को NCP (अजित पवार) ने मानखुर्द-शिवाजी नगर से उम्मीदवार घोषित किया है। उनकी उम्मीदवारी को लेकर सियासी उफान तेज है। BJP और शिवसेना (शिंदे गुट) लगातार अजित पवार के इस फैसले का विरोध कर रही है। महायुति गठबंधन के दोनों प्रमुख दलों (BJP, शिवसेना-शिंदे) का कहना है कि एनसीपी से नवाब मलिक की उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए।
महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly Election 2024) में इस सियासी खींचतान के बीच एनसीपी चीफ अजित पवार ने आज अपना स्टैंड क्लियर किया है। अजित पवार का कहना है कि “4 नवंबर तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा कि मानखुर्द-शिवाजी नगर से महायुति का उम्मीदवार कौन होगा।”
Maharashtra Assembly Election 2024- BJP-शिवसेना (शिंदे) ने खोला मोर्चा
नवाब मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) ने मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र में बीजेपी चीफ आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने गुरुवार को कहा कि “अजित पवार को नवाब मलिक को टिकट नहीं देना चाहिए था। उनके खिलाफ जिस तरह के गंभीर आरोप और चार्जशीट हैं, उसे महाराष्ट्र कभी स्वीकार नहीं कर सकता। बीजेपी का रुख साफ है कि हम ऐसे लोगों के साथ नहीं जुड़ सकते।”
शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी नवाब मलिक (Nawab Malik) की उम्मीदवारी को लेकर अपना रोष व्यक्त किया है। शिवसेना की ओर से नवाब मलिक के खिलाफ सुरेश पाटिल (Suresh Patil) ताल ठोक रहे हैं। शिवसेना (शिंदे) ने एनसीपी (AP) को जवाब देते हुए नवाब मलिक की बेटी और अणुशक्ति नगर से महायुति (एनसीपी) उम्मीदवार सना मलिक (Sana Malik) के खिलाफ अविनाश राणे को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर BJP और शिवसेना द्वारा खुल कर किए जा रहे विरोध के बीच NCP (AP) का अगला कदम देखना बेहद दिलचस्प होगा।