Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंSharad Pawar ने Swara Bhaskar के पति Fahad Ahmad पर लगाया दांव!...

Sharad Pawar ने Swara Bhaskar के पति Fahad Ahmad पर लगाया दांव! क्या Nawab Malik की बेटी Sana Malik को दे पाएंगे टक्कर?

Date:

Related stories

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।

Devendra Fadnavis के शपथ के बाद विभागों के बंटवारे पर चर्चा तेज! Eknath Shinde व Ajit Pawar खेमे में क्या है तैयारी?

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए मसला हल हुआ नहीं कि विभागों के बंटवारे पर चर्चा तेज हो गई है। CM पद की शपथ लेने के बाद देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचेंगे।

Devendra Fadnavis: ‘BJP शिंदे की पार्टी को तोड़..,’ Maharashtra में शपथ से पहले क्या बोल गए Shiv Sena नेता Sanjay Raut?

Devendra Fadnavis: "BJP शिंदे की पार्टी को भी तोड़ सकती है।" ऐसा कहना है शिव सेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का। संजय राउत ने आज एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी को लेकर बड़ी भविष्यवाड़ी कर दी है।

Devendra Fadnavis को सौंपी गई Maharashtra की कमान! BJP विधायक दल की बैठक में लगी मुहर; जानें Mahayuti सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी?

Devendra Fadnavis: मायानगरी मुंबई में कल लगेगा दिग्गज नेताओं का मजमा। इसकी खास वजह है मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह। दरअसल, BJP विधायक दल की बैठक में देवेन्द्र फडणवीस को नया नेता चुन लिया गया है। देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) होंगे इसकी आधिकारिक घोषणा बीजेपी की ओर से कर दी गई है।

Maharashtra CM को लेकर खत्म होगा सस्पेंस! Eknath Shinde या Devendra Fadnavis, किसे मिलेगी कमान? समझें Mahayuti का समीकरण

Maharashtra CM: 'BJP आलाकमान ने Eknath Shinde पहले ही बता दिया है कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जायेगा।' ऐसा हम नहीं बल्कि महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बीते दिन कहा।

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट के साथ अणुशक्ति नगर सीट की लड़ाई भी बेहद दिलचस्प साबित होती नजर आ रही है। दरअसल अणुशक्ति नगर सीट से शरद पवार (Sharad Pawar) की NCP ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) को MVA उम्मीदवार बनाया है। (Maharashtra Assembly Election 2024)

फहाद अहमद इस सीट पर पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की बेटी NCP (अजित पवार) उम्मीदवार सना मलिक (Sana Malik) को टक्कर देंगे। फहाद की उम्मीदवारी के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि शरद पवार ने सपा (SP) नेता पर दांव क्यों लगाया? क्या फहाद, सना मलिक को कड़ी टक्कर दे पाएंगे? ऐसे में आइए हम आपको अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट (Anushakti Nagar) का समीकरण बताने के साथ सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं।

Sharad Pawar ने Swara Bhaskar के पति Fahad Ahmad पर लगाया दांव!

महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर (Anushakti Nagar) विधानसभा सीट महा विकास अघाड़ी के घटक दल NCP (SP) के खाते में गई है। एनसीपी (एसपी) ने इस सीट से अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि फहाद महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के यूथ विंग से जुड़े थे। हालांकि, उन्होंने अब एनसीपी की सदस्यता ले ली है और पार्टी ने उन्हें अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है।

एनसीपी (एसपी) प्रवक्ता जयंत पाटिल का कहना है कि ‘फहाद पढ़े-लिखे मुस्लिम युवा हैं और समाजिक कार्यकर्ता के तौर पर देशभर में जाने जाते हैं। हमें ऐसे नेताओं को मौका देना चाहिए । वे पहले समाजवादी पार्टी में थे, लेकिन अब वह हमारी पार्टी में आ गए हैं।’

Maharashtra Assembly Election 2024- क्या Sana Malik को टक्कर दे पाएंगे फहाद ?

अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर चुनावी (Maharashtra Assembly Election 2024) लड़ाई बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। इस सीट पर NCP (SP) और NCP (AP) के उम्मीदवार एक-दूसरे को टक्कर देंगे। एक ओर शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी ने स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति फहाद (Fahad Ahmad) को अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दूसरी ओर अजित पवार (Ajit Pawar) की एनसीपी ने पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की बेटी सना मलिक को इस सीट से उतारा है।

बता दें कि अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट (Anushakti Nagar Assembly) पर नवाब मलिक की खास पैठ है। वर्ष 2009 में अणुशक्ति नगर सीट बनने के बाद पहली बार हुए चुनाव में नवाब मलिक तुकाराम काटे को 6825 वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीता था। वहीं 2014 में तुकाराम काटे ने 39966 वोट हासिल कर नवाब मलिक को 1007 वोटों के अंतर से हराया। इस चुनाव में मलिक को 38959 वोट मिले थे। वर्ष 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नवाब मलिक ने 65217 वोट हासिल कर शिवसेना उम्मीदवार तुकाराम काटे को 12751 वोटों से चुनाव हराया।

हालांकि, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी नवाब मलिक इस बार चुनावी मैदान में नही हैं और उनकी जगह NCP (AP) ने उनकी बेटी सना मलिक (Sana Malik) को उम्मीदवार बनाया है। दूसरी तरफ शरद पवार ने युवा सामाजिक कार्यकर्ता फहाद अहमद पर दांव खेला है। फहाद पहली बार चुनावी मैदान मे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वे नवाब मलिक की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने निकलीं सना मलिक को कितनी कड़ी टक्कर दे पाते हैं?

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories