Wednesday, December 18, 2024
Homeख़ास खबरेंचुनाव से पहले Rahul Gandhi और PM Modi का महाराष्ट्र में आमना-सामना,...

चुनाव से पहले Rahul Gandhi और PM Modi का महाराष्ट्र में आमना-सामना, नेता प्रतिपक्ष ने खेला बड़ा दांव, जानें शिवाजी महाराज को लेकर क्या कहा?

Date:

Related stories

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।

Vijay Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi व Amit Shah समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, वीर जवानों को नमन कर कही बड़ी...

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था।

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई है, गौरतलब है कि इस साल के आखिरी में Maharashtra Assembly Elections 2024 होना है, जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र का दौरा भी कर लिया है, और माना जा रहा है कि जल्द ही आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसी बीच आज नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi और PM Modi दोनों ही महाराष्ट्र में मौजूद है। राहुल गांधी ने कोल्हापुर में Chhatrapati Shivaji Maharaj की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने अपने जनसभा के दौरान एक बार फिर संविधान के मुद्दें को उठाया है। वहीं पीएम मोदी आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Rahul Gandhi ने Chhatrapati Shivaji Maharaj को लेकर कही यह बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा का अनावरण किया। (Maharashtra Assembly Elections 2024) अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि “शिवाजी महाराज ने कहा था कि देश सबका है। हमें सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है, कोई अन्याय नहीं होना चाहिए। शिवाजी महाराज के विचारों और हमारे संविधान के बीच सीधा संबंध है। संविधान उनके विचारों पर आधारित है।

अगर शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj), शाहूजी महाराज जैसे लोग नहीं होते तो संविधान नहीं होता। भारत में दो विचारधाराओं के बीच संघर्ष चल रहा है। एक विचारधारा इस (संविधान) की रक्षा करती है, समानता, एकता की बात करती है। ये शिवाजी महाराज की विचारधारा है. और दूसरी विचारधारा संविधान को ख़त्म करने का काम कर रही है”।

अडानी अंबानी पर राहुल गांधी का हमला

उन्होंने आगे कहा कि लोग कहते हैं “भारत महाशक्ति बनेगा। कैसे बनेगी महाशक्ति, 90 फीसदी तो खेल ही नहीं रहे। बाहर बैठे हैं,

पांच फीसदी लोग (देश) चला रहे हैं। अडानी, अंबानी हर व्यवसाय में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन अगर कोई कारीगर कुछ सपना देखने का फैसला करता है और उसे धन की आवश्यकता होती है, तो उसे 15 मिनट में पता चल जाएगा कि दरवाजे बंद हो गए हैं”।

Maharashtra Assembly Elections 2024 से पहले कई परियोजनाओं का उद्घाटन

आपको बता दें कि पीएम मोदी भी आज महाराष्ट्र के दौरे पर है, जहां वह कई परियोजनाओं को उद्घाटन करेंगे। मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी शहर की पहली पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन, कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज ​​मुंबई मेट्रो लाइन 3 का उद्घाटन करेंगे। (Maharashtra Assembly Elections 2024) इसके अलावा वह रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही वह एक मोबाइल ऐप, MetroConnect3 भी लॉन्च करेंगे।

PM Modi का कांग्रेस पर तंज

महाराष्ट्र के वाशिम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि

“दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है। इस ड्रग रैकेट का मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता है। कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स और उपयोग की ओर धकेलना चाहती है। कांग्रेस ड्रग्स के पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है”।

PM KISAN YOJANA की 18वीं किस्त जारी

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि “पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त आज जारी कर दी गई है। आज 9.5 करोड़ लोगों को 20000 करोड़ रुपये मिले हैं। मुझे लड़की बहन योजना के लाभार्थियों को पुरस्कार देने का सम्मान मिला”।

क्या है महाराष्ट्र का चुनावी समीकरण?

बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा की सीटे मौजूद है। चुनाव आयोग द्वारा जारी डाटा के अनुसार कुल वोटरों का संख्या 9.59 करोड़ है। वहीं अगर पुरूष की बात करें तो कुल पुरूष वोटर 4.95 करोड़ और महिला वोटर 4.64 करोड़ है। वहीं अगर पार्टी का बात करें तो महाविकास अघारी में एनसीपी शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस पार्टी शामिल है। माना जा रहा है कि इस बार सीधा मुकाबला MVA और बीजेपी में होगा।

Latest stories