Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंMaharashtra Bandh: बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना...

Maharashtra Bandh: बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) का आज विरोध प्रदर्शन, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

क्या UP, बिहार के तर्ज पर Maharashtra में शुरू हुई जातिगत राजनीति? Raj Thackeray के आरोप पर Sharad Pawar का दो टूक

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'जातिगत राजनीति' को लेकर एक अलग चर्चा छिड़ी है। महाराष्ट्र की क्षेत्रीय राजनीतिक दल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने इसकी नींव रखी।

हरियाणा में शिकस्त के बाद Uttar Pradesh Bypolls में Congress का SP के सामने सरेंडर! क्या Maharashtra, Jharkhand में पड़ सकता है असर?

Uttar Pradesh Bypolls: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव हो रहे हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को ही किया जाएगा।

Wayanad By-Election में जीत दर्ज करने के साथ ही Priyanka Gandhi रच देंगी इतिहास! अपने नाम करेंगी ये रिकॉर्ड

Priyanka Gandhi: वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad By-Election) के लिए बिगुल बज चुका है। इसी क्रम में कांग्रेस (Congress) की ओर से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी बतौर उम्मीदवार अपना नामांकन कर दिया है।

Maharashtra Bandh: महाराष्ट्र के बदलापुर में हुए यौन उत्पीड़न का मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है। एक तरफ जहां महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले पर कड़ा एक्शन लेते हुए एसआईटी का गठन कर दिया है। वहीं विपक्ष इसे लेकर मौजूदा सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है। मालूम हो कि बदलापुर के एक निजी स्कूल में 2 नाबालिग लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था। जिसके बाद से ही महाराष्ट्र में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं आज MVA ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था लेकिन हाईकोर्ट की मंजूरी नहीं मिलने के कारण MVA द्वारा इसे वापस ले लिया गया है। हालांकि इसके खिलाफ MVA आज 11 बजे विरोध प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) करेगी विरोध प्रदर्शन

हाईकोर्ट के आदेश के बाद MVA ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान वापस ले लिया था, हालांकि शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि “महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज महा विकास अगाड़ी ने बंद बुलाया था. कोर्ट ने कहा कि ऐसा न करें, हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हम विरोध प्रदर्शन करेंगे।

आज 11 बजे मैं, कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना विरोध करेगी हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी”।

हाथों में काली पट्टी बांधकर जतया विरोध

नसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने महा विकास अघाड़ी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधकर बदलापुर घटना के खिलाफ पुणे में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं MVA का आरोप है कि बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले को पुलिस द्वारा ठीक से नही संभाला जा रहा है।

इस घटना के सामने आने के बाद भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने रेल की पटरियों पर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके कारण लंबे समय तक ट्रेन सेवा प्रभावित हुई थी।

हाईकोर्ट ने बंद पर लगाई थी रोक

आपको बता दें कि महाविकास आघाडी ने आज यानि 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद बुलाया था। लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने कल शाम यानि 23 अगस्त को जनहित याचिक पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र बंद पर रोक लगा दी थी, और कहा था कि राजनीतिक पार्टियों को बंद बुलाने का अधिकार नहीं है। वहीं कोर्ट ने सरकार को साफ निर्देश दिया कि अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसपर उचित कार्रवाई की जाए।

Latest stories