Wednesday, December 18, 2024
Homeख़ास खबरेंMaharashtra Bandh: बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना...

Maharashtra Bandh: बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) का आज विरोध प्रदर्शन, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर पर मचे घमासान के बीच सावरकर, आपातकाल का जिक्र कर बिफरे गृह मंत्री; Congress को सुनाई खरी-खोटी

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर को लेकर मचे घमासान के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

‘BR Ambedkar के नाम पर राजनीति..,’ Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच क्या बोले Kiren Rijiju? अन्य BJP नेताओं ने भी साधा निशाना

BR Ambedkar: मुद्दा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले हैं देश के दो राष्ट्रीय दल। दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई शीर्ष नेताओं ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।

Maharashtra Bandh: महाराष्ट्र के बदलापुर में हुए यौन उत्पीड़न का मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है। एक तरफ जहां महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले पर कड़ा एक्शन लेते हुए एसआईटी का गठन कर दिया है। वहीं विपक्ष इसे लेकर मौजूदा सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है। मालूम हो कि बदलापुर के एक निजी स्कूल में 2 नाबालिग लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था। जिसके बाद से ही महाराष्ट्र में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं आज MVA ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था लेकिन हाईकोर्ट की मंजूरी नहीं मिलने के कारण MVA द्वारा इसे वापस ले लिया गया है। हालांकि इसके खिलाफ MVA आज 11 बजे विरोध प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) करेगी विरोध प्रदर्शन

हाईकोर्ट के आदेश के बाद MVA ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान वापस ले लिया था, हालांकि शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि “महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज महा विकास अगाड़ी ने बंद बुलाया था. कोर्ट ने कहा कि ऐसा न करें, हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हम विरोध प्रदर्शन करेंगे।

आज 11 बजे मैं, कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना विरोध करेगी हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी”।

हाथों में काली पट्टी बांधकर जतया विरोध

नसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने महा विकास अघाड़ी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधकर बदलापुर घटना के खिलाफ पुणे में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं MVA का आरोप है कि बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले को पुलिस द्वारा ठीक से नही संभाला जा रहा है।

इस घटना के सामने आने के बाद भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने रेल की पटरियों पर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके कारण लंबे समय तक ट्रेन सेवा प्रभावित हुई थी।

हाईकोर्ट ने बंद पर लगाई थी रोक

आपको बता दें कि महाविकास आघाडी ने आज यानि 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद बुलाया था। लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने कल शाम यानि 23 अगस्त को जनहित याचिक पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र बंद पर रोक लगा दी थी, और कहा था कि राजनीतिक पार्टियों को बंद बुलाने का अधिकार नहीं है। वहीं कोर्ट ने सरकार को साफ निर्देश दिया कि अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसपर उचित कार्रवाई की जाए।

Latest stories