Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच Maharashtra Election 2024 के दौरान मशहूर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, समेत कई अभिनेताओं ने वोट डाला। इसके अलावा शरद पवार, देवेंद्र फडणवीस उद्धव ठाकरे समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी मतदान किया।
Maharashtra Election 2024 में Akshay Kumar ने डाला वोट
जारी मतदान के बीच बॉलीवुड स्टार Akshay Kumar ने मतदान करने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए बाहर निकले।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यहां की व्यवस्था काफी अच्छी है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की गई है। मैं चाहता हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले”।
Bhool Bhulaiyaa 3 के अभिनेता Kartik Aryan ने डाला वोट
बता दें कि हाल में सिनेमाघरों में रिलीज Bhool Bhulaiyaa 3 के अभिनेता Kartik Aryan ने भी मतदान किया। इस दौरान कार्तिक आर्यन भी मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए बाहर निकले, और उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया।
Maharashtra Election 2024- Sachin Tendulkar ने डाला वोट
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी Maharashtra Election 2024 के लिए जारी मतदान के बीच अपना वोट डाला और मीडिया से बात करते हुए कहा कि
“मैं पिछले कुछ समय से ईसीआई (भारत के चुनाव आयोग) का प्रतीक रहा हूं। मैं जो संदेश दे रहा हूं वह मतदान करना है। यह हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें”।
Maharashtra Election 2024- Sharad Pawar ने किया मतदान
NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने Maharashtra Election 2024 के लिए जारी मतदान के बीच अपना कीमत वोट दिया।
मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि “लोगों को मतदान करना चाहिए और मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। 23 नवंबर के बाद यह साफ हो जाएगा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी”।
पत्नी संग Devendra Fadnavis ने डाला वोट
महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और Maharashtra Election 2024 में नागपुर दक्षिण- पश्चिम विधानसभी सीट से भाजपा उम्मीदवार Devendra Fadnavis और उनकी पत्नी ने नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
उन्होंने लोगों को बड़ी संख्या में बाहर आकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray ने पत्नी, बेटे संग किया मतदान
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे और उनके बेटे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे अपना वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
मालूम हो कि Maharashtra Election 2024 चुनाव के नतीजे 23 नवंबर 2024 आएंगे। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र में महायुति या महाअघाड़ी 23 नवंबर 2024 को किसकी सरकार बनती है।