Maharashtra Election Result 2024: देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की नजरें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम पर टिकी हैं। विगत 5 वर्षों में कई राजनीतिक घटनाक्रमों की गवाह रही महाराष्ट्र की धरा पर रहने वाले लोगों के लिए ये चुनाव बेहद खास है। अबकी बार विरासत और आस्तित्व की जंग भी छिड़ी है। ऐसे में शरद पवार, अजित पवार, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे समेत अन्य कई दिग्गज नेताओं की साख दाव पर है।
चुनाव आयोग (Election Commission) की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम में पूर्व मंत्री नवाब मलिक और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के सुपुत्र अमित ठाकरे पिछड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं अणुशक्ति नगर में स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद और सना मलिक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में आइए हम आपको महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम (Maharashtra Election Result 2024) के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Maharashtra Election Result 2024- Nawab Malik, Amit Thackeray की निकली हवा!
एनसीपी (अजित पवार गुट) के दिग्गज व पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, नतीजे उनके खिलाफ जाते नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक नवाब मलिक चौथे नंबर हैं। इस सीट से सपा उम्मीदवार अबु आजमी (Abu Azmi) ने 50000 से ज्यादा वोट हासिल कर भारी बढ़त बना ली है। वहीं AIMIM उम्मीदवार अतीक अहमद दूसरे नंबर पर हैं।
राज ठाकरे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के सुपुत्र अमित ठाकरे की बात करें तो उन्हें करारी मात का सामना करना पड़ सकता है। बालासाहेब का गढ़ माने जाने वाले महिम विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) पिछड़ते नजर आ रहे हैं। महिल से फिलहाल शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार महेश बलिराम सावंत लीड कर रहे हैं। वहीं अमित ठाकरे तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
Maharashtra Election Result 2024- दाव पर Sharad Pawar, Aditya Thackeray की साख!
लगभग 6 दशकों का राजनीतिक अनुभव रखने वाले शरद पवार के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम (Maharashtra Election Result 2024) साख का विषय है। शरद पवार (Sharad Pawar) की साख फिलहाल बारामती (Baramati) से दाव पर लगी है। बारामती में शरद पवार के उम्मीदवार योगेन्द्र श्रीनिवास पवार 60000 से भी ज्यादा अंतर से पिछड़ गए हैं। अजित पवार (Ajit Pawar) को बारामती से भारी बढ़त हासिल हो चुकी है। ऐसे में यदि योगेन्द्र श्रीनिवास पवार की हार हुई तो शरद पवार की साख पर सवाल उठेंगे।
शिवसेना (यूबीटी) नेता और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की साख भी दाव पर लगी है। उनके सुपुत्र पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे वर्ली (Worli) में मिलिंद देवड़ा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने फिलहाल 6000 से ज्यादा वोट की बढ़त बना ली है। उनके प्रतिद्वंदी मिलिंद देवड़ा (Milind Murli Deora) उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में यदि वर्ली से आदित्य ठाकरे की हार या करीबी अंतर से जीत हुई तो उद्धव ठाकरे और आदित्य दोनों की साख पर सवाल उठेंगे।
Swara Bhasker के पति Fahad Ahmad और Sana Malik के बीच कड़ी टक्कर!
महाराष्ट्र की हॉटसीट अणुशक्ति नगर पर आने वाले चुनावी परिणाम के खास मायने होंगे। ये चुनाव दो युवा नेताओं (फहाद अहमद, सना मलिक) का भविष्य तय करेगा। वर्तमान की बात करें तो खबर लिखे जाने तक अणुशक्ति नगर से सना मलिक ने 1500 से ज्यादा वोट की बढ़त हासिल कर ली है। महज 1 राउंड की गिनती और बची है। वहीं स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद सना मलिक को अंतिम क्षण तक कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी परिणाम किसके पक्ष में जाते हैं।