Maharashtra Election Result 2024: ‘कहीं खुशी, कहीं निराशा!’ इस पंक्ति का इस्तेमाल ऐसे मौकों के लिए जाता है जब किसी एक खेमे में खुशी तो वहीं दूसरे खेमे में निराशा हो। ये पंक्ति आज महाराष्ट्र के सियासत को चरितार्थ करती नजर आ रही है। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम (Maharashtra Election Result 2024) जारी होने के बाद NDA में खुशी है तो वहीं MVA को निराशा हाथ लगी है।
इसे पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के लिए खास पल बताया जा रहा है। वहीं शरद पवार, राहुल गांधी, नाना पटोले, उद्धव ठाकरे व विपक्ष के अन्य नेताओं के लिए महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election) का परिणाम चिंता का विषय है। सवाल ये उठ रहे हैं कि महाराष्ट्र चुनाव और यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls) में मिली करारी हार के बाद INDIA गठबंधन का अगला कदम क्या होगा?
Maharashtra Election Result 2024- PM Modi, CM Yogi, Devendra Fadnavis के हिस्से खुशी!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम (Maharashtra Election Result 2024) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देवेन्द्र फडणवीस के लिए खुशी के क्षण हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को करारा झटका लगा था। लोकसभा चुनाव में महयुति को कुल 48 में से महज 17 सीटें ही मिली थीं। वहीं इंडिया गठबंधन ने सभी को चौंकाते हुए 30 सीटों पर जीत हासिल कर लिया था। ऐसे में लोकसभा में मिले झटकों से उभरकर विधानसभा चुनाव 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद इस जीत को पीएम मोदी, देवेन्द्र फडणीस, अजित पवार, एकनाथ शिंदे व महायुति के अन्य नेताओं के लिए खुशी का क्षण बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को भी बड़ी उपलब्धि मिली है। लोकसभा चुनाव 2024 में सपा ने यूपी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं बीजेपी (BJP) को करारा झटका लगा था और एनडीए (NDA( को 36 सीटें मिली थीं। ऐसे में विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypolls) बीजेपी और सीएम योगी के लिए साख का विषय था। बीजेपी गठबंधन ने इस बार कीर्तिमान रचते हुए 9 में से 7 सीटों पर जीत हासिल करने का काम किया है। ऐसे में सीएम योगी व यूपी प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं के लिए ये खुशी का क्षण है।
Rahul Gandhi, Sharad Pawar व अन्य MVA नेताओं के लिए बड़ा झटका!
महाराष्ट्र में मिली करारी हार महा विकास अघाड़ी (MVA) के लिए चिंता का विषय है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम राहुल गांधी, नाना पटोले और शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद महा विकास अघाड़ी के पक्ष में एक माहौल बना था। हालांकि, MVA के नेता मौके को भुना न सके। एमवीए में चुनावी दौर के बीच ही सीएम फेस को लेकर खींचतान देखने को मिली थी। शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच असंतुलन नजर आया था। ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम निश्चित रुप से राहुल गांधी, शरद पवार और अन्य शीर्ष नेताओं के लिए चिंता का विषय है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद विपक्ष का अगला कदम क्या?
यूपी विधानसभा उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव विपक्ष के लिए चिंता का विषय हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर JMM के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) ने बेहतर किया है। लेकिन इन दोनों स्थानों पर विपक्षी गठबंधन को मिली हार कई सवालों को जन्म दे रही है। इसमें से एक सवाल ये भी है कि विपक्ष का अगला कदम अब क्या होगा? विपक्ष की ओर से इस सवाल का अभी तक कोई आधिकारिक जवाब तो नहीं दिया गया है।
हालांकि, टिप्पणीकार जरूर इस गंभीर मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि बिहार और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के लिए ये एक सबक के समान है। सबसे पहले विपक्षी दलों को आपसी सामंजस्य बेहतर कर चुनावी मैदान में उतरना होगा। चुनावी दौर के बीच आंतरिक कलह और नेता चुने जाने से जुड़े मसलों को छोड़ चुनाव जीतने पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। इसके अलावा भी कुछ विशेष रणनीति पर ध्यान देना होगा तब जाकर विपक्ष अपने प्रतिद्वंदी को चुनौती दे पाने में सफल हो सकता है।