Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक अणुशक्ति विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम सामने आ गया है। आपको बता दें कि आखिरी राउंड तक चली कांटे की टक्कर में NCP पार्टी के उम्मीदवार Sana Malik ने NCP(SP) के उम्मीदवार फहाद अहमद को हरा दिया है। जिसके कुछ देर बाद ही Fahad Ahmad की पत्नी और अभिनेत्री Swara Bhaskar ने EVM और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठा दिए है।
Swara Bhaskar ने EVM और चुनाव आयोग पर उठाए सवाल – Maharashtra Election Result 2024
अणुशक्ति विधानसभा सीट के नतीजे आने के बाद अभिनेत्री Swara Bhaskar तिलमिला गई और उन्होंने EVM और चुनाव आयोग पर ही गंभीर सवाल खड़े कर दिए। दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “अणुशक्तिनगर विधान सभा में फहाद अहमद के लगातार बढ़त के बाद राउंड 17, 18, 19 में अचानक 99% बैटरी चार्जर ईवीएम खुल जाती हैं और बीजेपी समर्थित एनसीपी-अजित पवार उम्मीदवार बढ़त ले लेती हैं।
जिन मशीनों पर पूरे दिन मतदान हुआ है उनमें 99% चार्ज बैटरी कैसे हो सकती हैं? सभी 99% चार्ज बैटरियां बीजेपी और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं”? बताते चले कि Maharashtra Election Result 2024 की स्थिति अब साफ होती दिख रही है। जहां महायुति एकतरफा जीत की और बढ़ रही है।
Fahad Ahmad और Sana Malik के बीच हुई कांटे की टक्कर
आपको बता दें कि Maharashtra Election Result 2024 की स्थिति अब थोड़ी साफ होती हुई नजर आ रही है। वहीं सबसे चर्चित सीटों में से एक Anushakti Assembly Seat पर NCP उम्मीदवार Sana Malik ने NCP(SP) उम्मीदवार Fahad Ahmad के बीच कड़ी टक्कर देखी गई। वोटों की गिनती शुरू होने के 15 राउंड तक Fahad Ahmad आगे चल रहे थे, लेकिन 17वें राउंड से पासा पलट गया और आखिरकार सना मलिक ने 3378 वोटों से NCP(SP) उम्मीदवार को हरा दिया। चुनाव आयोग द्वरा जारी आंकड़ों के अनुसार सना मलिक को कुल 49341 वोट मिले। वहीं फहाद अहमद को 45963 वोट मिले। हालांकि नतीजे के बाद फहाद अहमद ने चुनाव आयोग से दुबारा काउंटिंग कराने की मांग की है।