Sunday, November 24, 2024
Homeख़ास खबरेंCongress चीफ Nana Patole के बयान पर सियासी संग्राम! Navneet Rana, CR...

Congress चीफ Nana Patole के बयान पर सियासी संग्राम! Navneet Rana, CR Kesvan समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना

Date:

Related stories

PM Modi, CM Yogi, Devendra Fadnavis के हिस्से खुशी! Rahul Gandhi, Nana Patole, Sharad Pawar को झटका; विपक्ष का अगला कदम क्या?

Maharashtra Election Result 2024: 'कहीं खुशी, कहीं निराशा!' इस पंक्ति का इस्तेमाल ऐसे मौकों के लिए जाता है जब किसी एक खेमे में खुशी तो वहीं दूसरे खेमे में निराशा हो। ये पंक्ति आज महाराष्ट्र के सियासत को चरितार्थ करती नजर आ रही है।

Maharashtra और UP में चला PM Modi का जादू! Devendra Fadnavis से लेकर Keshav Maurya तक ने की ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की...

Maharashtra Election Result 2024: 'बटेंगे तो कटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं।' ये दो ऐसे राजनीतिक नारे हैं जिनके इर्द-गिर्द महाराष्ट्र और यूपी की सियासत घूमती नजर आई है। पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी द्वारा दिए गए इन राजनीतिक नारों को लेकर बीजेपी और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों में रार ठनती भी नजर आई।

BJP का दमदार प्रदर्शन! Devendra Fadnavis के वापसी की संभावना तेज! क्या होगा Ajit Pawar और Eknath Shinde का भविष्य?

Maharashtra Election Result 2024: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र में महायुति (Mahayuti Alliance) ने इतिहास रचा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो महायुति के उम्मीदवार 200 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर लीड बनाए हुए हैं।

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2024) से ठीक पहले कांग्रेस चीफ नाना पटोले के आपत्तिजनक बयान पर सियासी संग्राम छिड़ता नजर आ रहा है। इस पूरे प्रकरण में बीजेपी (BJP) के तमाम नेताओं की एंट्री हो गई है। पूर्व सांसद नवनीत राणा, किरीट सोमैया, प्रवीण दारेकर समेत अन्य कई बीजेपी नेता नाना पटोले के बयान की खुलकर आलोचना कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं द्वारा नाना पटोले (Nana Patole) को राजनीति में भाषाई मर्यादा का पालन करने और अपने प्रतिद्वंदी खेमा का सम्मान करने का सुझाव दिया गया है।

Maharashtra Elections 2024- Nana Patole के बयान पर संग्राम!

महाराष्ट्र में कांग्रेस चीफ नाना पटोले (Nana Patole) ने बीते दिन अकोला जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के लिए ‘कुत्ता’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा था कि “भाजपा अहंकारी हो गई है और अब पार्टी को “कुत्ता” बनाने का समय आ गया है।” नाना पटोले द्वारा दिए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। बीजेपी नेता भी मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रख कर नाना पटोले पर निशाना साध रहे हैं।

Navneet Rana, CR Kesvan समेत अन्य कई BJP नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

नाना पटोले के आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। पूर्व सासंद नवनीत राणा का कहना है कि “वे हताशा में हैं, क्योंकि वे देश में शासन करते थे, अब महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि जो काम करेगा, और देश के पक्ष में काम करेगा। वे उनके साथ खड़े होंगे। इस प्रकार के बयान उनकी हताशा को दर्शाते हैं। भाजपा है हमेशा लोगों को एकजुट करने की कोशिश करने वाली कांग्रेस ने देश को बांटने की कोशिश की है।”

भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन का कहना है कि “नाना पटोले, कांग्रेस पार्टी की नफरत की जहरीली राजनीति के लिए महाराष्ट्र के शुभंकर हैं। इस कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ने पहले हमारे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को अपमानित किया था। उस समय, पीएम मोदी ने इसकी निंदा की और सवाल किया कि क्या नाना जैसे लोगों को भारतीय राजनीति में रहने का अधिकार है? उनका यह बयान कांग्रेस पार्टी के डर और हताशा को भी उजागर करता है।”

प्रवीण दारेकर का कहना है कि “नाना पटोले का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका इस तरह बोलना सामान्य बात है। नाना पटोले ने कांग्रेस की परंपराओं को बर्बाद कर दिया है। वह हमें जितना गाली देंगे, उतने अधिक लोग हमारे साथ आएंगे। उन्होंने सहानुभूति बटोरने का नाटक शुरू कर दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘भगवा’ का अपमान करके महाराष्ट्र का अपमान किया है। भगवा छत्रपति शिवाजी महाराज और मराठी संस्कृति, त्याग और समृद्धि का प्रतीक है।”

BJP प्रवक्ता ने दिलाई ‘आपातकाल’ की याद

कांग्रेस चीफ के आपत्तिजनक बयान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ‘आपातकाल’ (Emergency) की याद दिलाई है। उनका कहना है कि “नाना पटोले हताश हैं क्योंकि जब वह जमीन पर यात्रा करते हैं, तो उन्हें समझ में आ जाता है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाने जा रही है। लेकिन अपनी हताशा में, उन्होंने कहा है कि वह बीजेपी को कुत्तों की तरह वश में करना चाहते हैं। इससे पता चलता है कांग्रेस पार्टी की ‘आपातकालीन’ मानसिकता यह है कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को वश में करना चाहती है। वह उनके खिलाफ मामले दर्ज करना चाहती है और उन्हें चुप करा देना चाहती है इसीलिए हम कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी संविधान को नुकसान पहुंचाना चाहती है।”

बीजेपी प्रवक्ता ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि “बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान आपको बोलने की आजादी देता है। मैं नाना पटोले द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द की निंदा करता हूं, लेकिन यह उनकी हीन भावना को भी दर्शाता है। कल, कर्नाटक कांग्रेस के नेता जमीर अहमद ने अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए ‘काला’ शब्द का इस्तेमाल किया जो कि नस्लवादी शब्द है। आज, वे ‘कुत्ता’ शब्द का उपयोग कर रहे हैं। मैं नाना पटोले की हताशा को समझ सकता हूं, जब वे अपनी सरकार नहीं बना रहे होते हैं, तो वे निराश हो जाते हैं और बेतुकी बातें कहते हैं।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories