Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आने से पहले राज्य के अगले सीएम बनने को लेकर पोस्टर वार शुरू हो गया है। पोस्टर के जरिए अपनी-अपनी दावेदारी जताने की होड़ मच गई है। कुछ दिन पहले धाराशिव में अजित पवार के ‘भविष्य के सीएम’ बनने के पोस्टर लगाए गए थे। अब नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए गए पोस्टर में देवेन्द्र फडणवीस को सीएम के अगले दावेदार के रूप में दिखाया जाने लगा है। जब कि अभी कुछ दिनों पहले ही एनसीपी नेता अजित पवार ने सीएम बनने की इच्छा जताकर साफ संकेत दे दिया था कि वो सीएम एकनाथ की तर्ज पर एनसीपी के समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होकर महाराष्ट्र के सीएम बनने की इच्छा रखते हैं।
जानें क्या है मामला
महाराष्ट्र की राजनीति में सीएम पद को लेकर एक नया पोस्टर वार शुरू हो गया है। बीते कुछ दिनों से राज्य के राजनीतिक माहौल को लेकर तरह की अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे सरकार पर जल्द ही कोई बड़ा फैसला आने वाला है। इसको लेकर सभी संभावित दावेदारों ने अपनी अपनी गोटियां बिछानी शुरू कर दी हैं। जहां शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे ने नागपुर में रैली के दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अपने पक्ष में आने का भरोसा जताया था और शिंदे सरकार के गिरने की भविष्यवाणी कर दी थी।
अजित-देवेंद्र में मची होड़
तो दूसरी ओर इस मौके को भांपते हुए अजित पवार ने भी अपनी सीएम बनने की मंशा खुलकर जता दी थी। अब फिर से नागपुर में देवेन्द्र फडणवीस को राज्य का भावी सीएम बताने वाला पोस्टर लगाने से राजनीतिक हालात इतनी तेजी से बदल रहे हैं। कि राजनीतिक पंडितों को भी अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति किस करवट बैठने वाली है।
देवेन्द्र फडणवीस ने किया खंडन
उधर बीजेपी नेता तथा पूर्व सीएम फडणवीस ने बैनर लगाने को लेकर कहा है कि “जिसने भी मेरा बैनर लगाया है, वह बैनर हटा दे। बीजेपी में इस तरह की बेवकूफी मत करो। मुझे नहीं लगता कि बैनर लगाने वाला बीजेपी का होगा, लेकिन बैनर लगाने वाले कुछ अतिउत्साही लोग हैं जो इस तरह के बैनर बनाते हैं और खबरों में बने रहना चाहते हैं।”
इसे भी पढ़ेः Maharashtra Poltics: संजय राउत के दावे पर पू्र्व CM Uddhav Thackeray गरजे, बोले- ‘हम कभी भी चुनाव के लिए तैयार’