Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंRahul Gandhi के लिए बीजेपी नेताओं के बयानों पर कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun...

Rahul Gandhi के लिए बीजेपी नेताओं के बयानों पर कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने PM Modi को लिखा पत्र, कहा ‘बेहद आपत्तिजनक..’, जानें डिटेल

Date:

Related stories

‘BJP भटका रही ध्यान, धारावी के लोगों को छोड़ अडानी..!’ Maharashtra Elections से पहले PM Modi के स्लोगन पर क्या बोले Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। यही वजह है कि दोनों गठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में आज इसका उदाहरण देखने को मिला। महा विकास अघाड़ी का हिस्सा कांग्रेस (Congress) की ओर से आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi कुछ दिन पहले अमेरिका के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी थी। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी, आरएसएस और बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा था। जिसके बाद बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई थी। वहीं अब कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने PM Modi को एक पत्र लिखकर कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक हिंसक और अशिष्ट बयानों का सिलसिला चल रहा है, और प्रधानमंत्री द्वारा इसपर कार्रवाई करने की मांग की है।

Mallikarjun Kharge ने PM Modi को लिखा पत्र

Mallikarjun Kharge ने अपने पत्र में पीएम मोदी को लिखा कि, “मुझे दुख के साथ कहना पड़ता है कि भारतीय जनता पार्टी और आपके सहयोगी दलों के नेताओं ने जिस हिंसक भाषा का प्रयोग किया है। वह भविष्य के लिए घातक है। विश्व हैरान है कि केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के मंत्री,

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता Rahul Gandhi को ‘नंबर एक आतंकीवादी’ कह रहे हैं। महाराष्ट्र में आपकी पार्टी के सहयोगी दल का एक विधायक, नेता नेता प्रतिपक्ष की ‘जुबान काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपया का इनाम देने की घोषणा की है। उनका हश्र दादी जैसा कर देने की धमकी दी गई है। उम्मीद है कि आप ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेंगे।”

नेताओं पर अनुशासन और मर्यादा का अंकुश लगाएं

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि “मैं आपसे अनुरोध और अपेक्षा करता हूं कि आप कृप्या अपने नेताओं पर अनुशासन और मर्यादा का अंकुश लगाएं। उचित आचरण का निर्देश दें। ऐसे बयानों के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भारतीय राजनीति को पतनशील बनने पर रोका जा सके। कोई अनहोनी न हो। मैं भरोसा करता हूं कि आप इन नेताओं को हिंसक बयानों को तत्काल रोकने के बारे में अपेक्षित कार्यवाही करेंगे। भारतीय संस्कृति अहिंसा, सद्भाव और प्रेम के लिए विश्व भर में जानी जाती है। इन बिंदुओं को हमारे नायकों ने राजनीति में मानक के रूप में स्थापित किया। गांधी जी ने अंग्रेजी राज में ही इन मानकों को राजनीति का अहम हिस्सा बना दिया था”।

Latest stories