Lalu Family ED Raids: देश में ईडी की टीम लगातार घोटलेबाजों को ढूंढ – ढूंढकर उनकी संपत्ति को जब्त करने का काम कर रही है। ऐसे में इस ईडी ने अपनी चपेट में कई बड़े दिग्गज नेताओं के घरों को भी ले लिया है। पिछले कुछ दिनों से पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के करीबियों के घर को ईडी खंगाल रही है। ये छापेमारी लालू यादव के निजी आवास समेत देश के कई अन्य राज्यों में मारी गई है। ऐसे में शनिवार को ईडी की टीम बारी – बारी से लालू यादव के तीनों बेटियों के घर पहुंच गई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी के समय लगभग 53 लाख रुपए कैश और 1900 अमेरिकी डॉलर साथ ही 540 ग्राम सोना पाया गया है। ऐसे में ईडी के खिलाफ हुई इस कार्रवाई पर विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा है आइए जानते हैं।
जमीन घोटाला मामले ने पकड़ी तूल
ईडी ने अब जमीन घोटाले में शामिल एक – एक लोगों के घरों को खंगालना शुरू कर दिया है। ऐसे में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के कई बड़े नेताओं के घर भी ये छापेमारी जारी रही। वहीं अब इस छापेमारी को लेकर विपक्ष के द्वारा हमला भी शुरू हो गया है। विपक्ष लगातार ये आरोप लगा रहा है कि ईडी की करवाई करके पीएम मोदी लोगों की आवाज को दबाना छह रहे हैं।
भ्रष्टाचारियों के साथ हैं नीतीश कुमार – सुशील मोदी
• भ्रष्टचार से समझौता कर लालू परिवार को बचा रहे नीतीश कुमार
• 2008 में लालू प्रसाद के विरुद्ध जांच के लिए शरद यादव,ललन सिंह ने पहल की थी
• JDU ने सारे दस्तावेज सीबीआई को उपलब्ध कराये थे
• ललन सिंह ने मनमोहन सिंह को दिया था ज्ञापन,आज कार्रवाई रोकने के लिए चिट्ठी लिख रहे— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 10, 2023
सुशील मोदी ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। ईडी की कार्रवाई को लेकर सुशील मोदी ने कहा है कि देश से भ्र्ष्टाचार को खत्म करना जरुरी है लेकिन बिहार के सीएम नितीश कुमार लगातार भ्रष्टाचारियों का साथ दे रहे हैं। नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि लालू यादव के परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई हो लेकिन इन लोगों ने इतना पैसा कैसे इकट्ठा कर लिया इसका जवाब नीतीश कुमार को देना होगा।
ये भी पढ़ें: Jinping के नजदीकी Li Keqiang चीन के बने नए प्रधानमंत्री, जानें कौन हैं ?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा निशाना
कांग्रेस के दिग्गज नेता और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ईडी की इस करवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा है कि ” पीएम मोदी सुरक्षा जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे हैं। पिछले 14 घंटों से तेजस्वी को परेशान किया जा रहा हैं। लालू यादव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें परेशान जा रहा हैं।”
तेजस्वी यादव बड़ा बयान आया सामने
याद करिए- 2017 में भी कथित 8000 करोड़ का लेन-देन, हजारों करोड़ का मॉल, सैंकड़ों संपत्तियां, अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में अरबों का WhiteLand कंपनी का UrbanCube मॉल भी मिला था।
भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते 😇🤗 https://t.co/nI6siUh5mu
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 11, 2023
ईडी के द्वारा लगातार हो रही छापेमारी से तेजस्वी यादव बौखलाहट सामने आई है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “याद करिए- 2017 में भी कथित 8000 करोड़ का लेन-देन, हजारों करोड़ का मॉल, सैंकड़ों संपत्तियां, अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में अरबों का WhiteLand कंपनी का UrbanCube मॉल भी मिला था। भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते।”
भाजपा सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने की बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामे (Seizure List) की सूची ही सावर्जनिक कर देनी चाहिए।
अगर हम इसे सार्वजनिक कर देंगे तो इन बेचारे नेताओं की क्या इज्जत रहेगी? सोच लो..😊
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 11, 2023
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने बाद एक और ट्वीट करके लिखा कि “भाजपा सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने की बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामे (Seizure List) की सूची ही सावर्जनिक कर देनी चाहिए।अगर हम इसे सार्वजनिक कर देंगे तो इन बेचारे नेताओं की क्या इज्जत रहेगी? सोच लो।”
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने एक बार फिर गहलोत सरकार को घेरा, दी ये हिदायत