Sunday, November 3, 2024
Homeख़ास खबरेंMisa Bharti: मीसा भारती द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान...

Misa Bharti: मीसा भारती द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी नेताओं ने बोला हमला, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

PM Modi ने Congress के वादों की झड़ी पर उठाए सवाल! Mallikarjun Kharge, DK Shivakumar ने आंकड़ों के साथ दिया जवाब

Mallikarjun Kharge: भारत की सियासत में आज वादों की झड़ी पर चर्चा हो रही है। देश की दो प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां (BJP और Congress) इस विषय को लेकर गंभीरता से एक-दूसरे पर सवाल उठा रही हैं।

कभी NC की रीढ़ थे Devender Singh Rana, Omar Abdullah, Farooq Abdullah से मतभेद के बाद ली थी BJP की सदस्यता; पढ़ें रिपोर्ट

Devender Singh Rana: जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन हो गया है। उनके निधन के बाद जम्मू के अलावा कश्मीर संभाग में शोक पसरा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) खुद अपने साथी रहे देवेंद्र सिंह राणा (Devender Singh Rana) के निधन से बेहद दुखी हैं।

Bibek Debroy: PM Modi की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख बिबेक देबरॉय का निधन, नए संविधान की मांग कर बटोरीं थी सुर्खियां

Bibek Debroy: देश के जाने-माने अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) के चेयरमैन बिबेक देबरॉय का निधन हो गया है।

National Unity Day पर केवड़िया में गरजे PM Modi, Sardar Vallabhbhai Patel को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कही कई खास बात

Sardar Vallabhbhai Patel: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर उन्हें केवड़िया से श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है।

Misa Bharti: बिहार के पाटलिपुत्र से लोकसभा सीट के उम्मीदवार Misa Bharti के एक बयान से बिहार कि सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए है। पार्टियां एक दूसरे के ऊपर जमकर सियासी तीर छोड़ रही है। पीएम मोदी पर विवादित बयान देने पर मीसा भारती चारो तरफ से घिरती नजर आ रही है। मीसा भारती के बयान के बाद बीजेपी ने उनपर जमकर निशाना साधा है।

मीसा भारती ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने कहा था कि “हम एमएसपी को लागू करने के बारे में बात कर रहे हैं और पीएम मोदी इसमें तुष्टीकरण देखते हैं। वह जब भी यहां बिहार आते हैं तो हमेशा हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं अगर इस देश के लोग भारत गठबंधन को एक मौका देते हैं (सरकार बनाने के लिए), तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी नेता तक सलाखों के पीछे होंगे।”

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीसा भारती पर कसा तंज

आरजेडी नेता डॉ मीसा भारती की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, “उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो पहले उनसे पूछा जाना चाहिए कि वे क्या सोचते हैं? जब तक 2029 तय नहीं हो जाता, 2029 के बाद क्या होगा, यह हम देखेंगे उनका (राजद) चारा घोटाला जैसा घोटाला था, उन्होंने कागज के टुकड़े पर सड़क बना दी और उसे कभी जमीन पर लागू नहीं किया।

दिन में सपने देखना बंद कर दें

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने मीसा भारती पर निशाना साधते हुए कहा कि “मीसा भारती को क्या हुआ? जिस महिला के पिता (लालू यादव) को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया है। मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि ऐसे बयान न दें। आपका परिवार है भ्रष्टाचार में डूबे हुए। आपको दिन में सपने देखना बंद करना होगा”।

Latest stories