Rahul Gandhi: राहुल गांधी के विदेश में दिए गए एक बयान की वजह से हड़कप मचा हुआ है। संसद भवन से लेकर सड़क तक लोग राहुल गांधी को घेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं गुरुवार को संसद भवन में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान की वजह से जमकर हंगामा देखने को मिला। इस दौरान कई सांसदों ने ये मांग रखी है कि राहुल गांधी को देश के लोकतंत्र पर गलत तरीके के बयान को लेकर उन्हें माफी मांगना चाहिए।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस दौरान उन्होंने संसद भवन में उठ रहे माफी की मांग को लेकर कहा है कि ” मेरे संसद भवन में पहुंचने से पहले ही आखिर सभा क्यों स्थगित हो गई। मैं मनाता हूं कि मुझे भी बोलने के लिए मौका दिया जाएगा।”
अडानी को लेकर उठाया सवाल
राहुल गांधी ने संसद भवन में आज हंगामे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि ” मैंने जब भी अडानी को लेकर सवाल किया है। सरकार उसका जवाब देने से आखिर क्यों घबराती है।” वहीं उन्होंने सरकार के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे द्वारा पूछे गए सवाल को भी सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाता है। मैंने इन सभी बातों को बहुत ढूंढ कर निकाला था।” संसद भवन में कुछ समय के बाद ऐसा वक्त आएगा जब ,मुझे बोलने ही नहीं दिया जाएगा। मैंने कई बार अपनी बातों को रखने के लिए स्पीकर से भी गुहार लगाई है। लेकिन हर बार विपक्ष के लोगों को बोलने नहीं दिया जाता है और उनकी आवाज को भी दबाया जाता है।
ये भी पढ़े: Loudspeaker Ban in Mosque: रमजान में अब नहीं सुन सकेंगे अजान की आवाज! बैन लगाने पर भड़के भारत के मुस्लिम धर्मगुरु
पीएम मोदी और अडानी का क्या है रिश्ता ?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर वार किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि “आखिर पीएम मोदी और अडानी का रिश्ता क्या है ? मेरे इस सवाल का जवाब पीएम मोदी कब देंगे। राहुल गांधी ने कहा है कि मैं भी इस देश के लोकतंत्र को मनाता हूं। ये कहा जाता है कि यहां पर हर व्यक्ति को बोलने और सवाल करने का अधिकार है। ऐसे में मेरे सवालों से पीएम मोदी क्यों भाग रहे हैं।” मैं पीएम के हर एक सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं।
ये भी पढ़े: Nitin Gadkari ने श्रीकृष्ण से की CM Yogi की तुलना, बोले- भगवान की तरह बुराई का अंत करने आए हैं