MP Politics: मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव जैसे – जैसे नजदीक आ रहा है सियासी पारा चढ़ने लगा है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद भी बीजेपी में बढ़ता ही जा रहा है। माना जा रहा है कि इस साल के विधानसभा चुनाव में सिंधिया को मध्य प्रदेश में एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। ऐसे में महाराज के चरणों में भी कई दिग्गज नेता शीश झुकाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ नेताओं को खुद सिंधिया भी अब भाषण देने से रोक दे रहे हैं।
ऐसा ही एक वाक्या शुक्रवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है। जहां महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के पुराने नेता और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को भी मंच पर स्पीच देने से मना कर दिया है। ऐसे में महाराज की बात को मानतें हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी वापस अपनी कुर्सी की तरफ लौट गए। शिवपुरी का ये नजारा देखने के बाद लोग अचंभित हैं और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा स्पीच न देने का कारण पूछ रहे हैं।
माधव नेशनल पार्क में हुई बाघों की शिफ्टिंग
महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क पहुंचे हुए थे। इस पार्क में बाघों की शिफ्टिंग का एक कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि शिवपुरी के इस पार्क में 27 सालों के बाद बाघों को लाया गया है। ऐसे में अब ये पार्क मध्य प्रदेश के प्रमुख पार्कों में से एक बन गया है। ये वही बाघ है जिन्हें कुछ दिनों पहले दक्षिण अफ्रीका से पीएम मोदी के नेतृत्व में लाया गया था।
ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर CM Shivraj ने दिया बहनों को तोहफा, मध्यप्रदेश में लांच हुई Ladli Behna Yojana
वो पल जब मंच पर छाया गया सन्नाटा!
महाराज के चरणों में शिवराज के मंत्री
– ऊर्जा मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर ने सिंधिया को किया साष्टांग दण्डवत @ABPNews @brajeshabpnews @abplivepodcasts @gyanendrat1 pic.twitter.com/fO5YEfGzZe— Nitinthakur (@Nitinreporter5) March 10, 2023
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन बाघों की शिफ्टिंग बड़े ही शानदार तरीके से की। बाघों की शिफ्टिंग से पहले जब कार्यक्रम स्टार्ट हुआ तो मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे ने लोगों को सम्बोधित किया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बुलाया गया। प्रदेश अध्यक्ष जैसे ही भाषण देना स्टार्ट कर ही रहे थे की पीछे से आकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उन्हें रोक दिया और वापस अपनी जगह पर जाकर बैठने को कहा। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी उनकी बातों को मनाकर अपनी सीट पर बैठ गए।
ये नजारा देखकर वहां बैठे लोग अचंभित हो गए और कारण पूछने लगे। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि सभी वरिष्ठ नेताओं के भाषण देने का एक प्रोटोकॉल होता है और गलती से प्रदेश अध्यक्ष इस प्रोटोकॉल को भूल गए और भाषण देने के लिए जाने लगे। तभी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनको ये प्रोटोकॉल याद दिलाया।
चरणवंदन करते दिखे बीजेपी के नेता
वहीं शुक्रवार को माधवराज सिंधिया की जयंती के अवसर पर भी एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जब मंच पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया पहुंचे तो शिवराज सरकार में मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने उनके चरणों में गिरकर उनका चरणवंदन किया। वहीं अब सीएम शिवराज के इस मंत्री का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: AAP In MP Election 2023: इस दिन से CM Mann संग MP के चुनावी रण में उतरेंगे CM Kejriwal, जानें कितने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव