Home देश & राज्य मेघालय-नागालैंड को होली पर्व पर मिलने जा रहा नया सीएम, PM Modi...

मेघालय-नागालैंड को होली पर्व पर मिलने जा रहा नया सीएम, PM Modi ने बनाया ये खास प्लान

0

PM Modi: तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब लोग अपने नए सीएम के चेहरे का इंतजार कर रहे हैं। होली का पर्व होने के कारण लोगों की बेचैनी और बढ़ रही है । ऐसे में बताया जा रहा है कि 7 मार्च को सुबह 11 बजे मेघालय में और दोपहर 1:45 मिनट पर नागालैंड के नए मुख्यमंत्री का चुनाव होगा। इसी दिन तय समय के अनुसार मुख्यमंत्रियों को शपथ भी दिलवाया जाएगा। वहीं त्रिपुरा में 8 मार्च को सुबह 11:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे । पीएम के शामिल होने की वजह से राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

त्रिपुरा में बनेगी गटबंधन की सरकार

बता दें कि बीजेपी एक बार फिर आईपीएफटी के साथ मिलकर त्रिपुरा में सरकार बनाने जा रही है। त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीट है जिसमें से भाजपा ने 32 सीटें जीती हैं, वहीं आईपीएफटी को केवल 1सीट पर कामयाबी मिली।

नागालैंड में एनडीपीपी ने मारी बाजी

नागालैंड के विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी में बाजी मारा है। बता दें कि यहां पर एनडीपीपी को 60 में से 25 सीटों पर जीत मिली है वहीं भाजपा को केवल 12 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।

ये भी पढ़े: Delhi News: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद ने एलएनजेपी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

मेघालय में नई पार्टी बनाएगी सरकार

मेघालय की बात करें तो यहां पर कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी ने जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन करते हुए 60 विधानसभा में से 26 सीटों पर जीत मिली है।

तीनों राज्यों के नतीजे आने के बाद पीएम मोदी अचानक से गुरुवार रात बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। मुख्यालय से पीएम मोदी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा साथ ही बीजेपी की जीत पर बधाई दी।

ये भी पढ़े: Delhi Politics: कुछ इस तरह चल रहा Manish Sisodia के समर्थन में कैंपेन, बीजेपी ने यह

Exit mobile version