Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीLok Sabha Election 2024: मिशन विपक्षी एकता के लिए नीतीश ने तेज...

Lok Sabha Election 2024: मिशन विपक्षी एकता के लिए नीतीश ने तेज किए प्रयास, CM केजरीवाल के बाद खरगे-राहुल से मिलने पहुंचे

Date:

Related stories

Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ पड़ी भारी! गड्ढे में जा गिरे JDU के कई नेता; मुंह ताकते रहे मंत्री जी; देखें Video

Nitish Kumar: तमाम राजनीतिक यात्राओं की गवाह बन चुकी बिहार (Bihar) की धरा पर एक और यात्रा की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में JDU ने प्रगति यात्रा को हरी झंडी दिखा दी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज पश्चिम चंपारण के बेतिया में पहुंचे।

Lok Sabha Election: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए विभिन्न पार्टियों ने कसरत तेज कर दी है। इस बार विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उठाया है। 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नीतिश अब तक विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मिल चुके हैं। इसी कड़ी में रविवार को वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे। जहां दोनों के बीच चुनाव को लेकर काफी चर्चा हुई थी।

खरगे-राहुल से मिलने पहुंचे नीतिश

केजरीवाल से मिलने के बाद आज नीतिश कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। दोनों के बीच मुलाकात अभी जारी है। 2024 लोकसभा चुनाव पर रणनीति तैयार करने को लेकर हो रही इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, JDU अध्यक्ष ललन सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं। वैसे तो तेजस्वी यादव भी बैठक में शामिल होने वाले थे, लेकिन वे अभी तक नहीं पहुंचे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव खराब तबीयत की वजह से बैठक में नहीं आ पाए।

ये भी पढ़ें: Centre Ordinance on Delhi: केंद्र से आर-पार की लड़ाई के मूड में AAP, अध्यादेश के खिलाफ महारैली का ऐलान

विपक्षी एकजुटता का संदेश

इससे पहले शनिवार को कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी विपक्ष के 18 दलों के नेता एक मंच पर नजर आए थे और विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया था। इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से विपक्षी एकजुटता का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में विपक्षी नेता इन दिनों खूब मिल रहे हैं।

कई नेताओं से मिल चुके हैं नीतिश

विपक्ष को एकजुट करने के मकसद से नीतिश कुमार अब तक कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। वे अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, उद्धव ठाकरे, अजित पवार सहित विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मिल चुके हैं। हाल ही में अखिलेश यादव से मिलने के बाद उन्होने कहा था कि, “हम आए ही हैं इसीलिए कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों की राय एक हो जाए, ताकि देश को आगे ले जाया जा सके। पार्टियों के साथ बैठकर बातचीत हो रही है और हम मिलकर काम करेंगे, ताकि देश आगे बढ़े और देश को बीजेपी से मुक्ति मिले। हमारी सब लोगों से बातचीत पहले से हो रही है और इसका अच्छा परिणाम आएगा। सब लोग एक साथ मिलकर और सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर अगला चुनाव लड़ेंगे, जो देशहित में अच्छा होगा।”

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस नेता का बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनने पर 100-100 गज का प्लॉट मुफ्त में देंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories