Kim Jong-Un: उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर रहस्यमयी तरीके से गायब है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब वह इस तरह सार्वजनिक रुप से लंबे समय से दिखाई न दिया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा करने के लिए कुख्यात है। आपको बता दें कल 8 फरवरी 2023 को उत्तर कोरिया की सेना कोरियाई पीपुल्स आर्मी की 75 वीं स्थापना वर्षगांठ है और ऐसे में एक दिन पहले तक उसकी अनुपस्थिति वैश्विक अटकलों के बाजार को गर्म कर रही है। इस बार उसको गायब हुए 35 दिन हो चुके हैं। इससे उसकी सेहत को लेकर भी चर्चाएं शुरु हो चुकी हैं। शायद वह फिर से स्वस्थ नहीं है। उत्तर कोरियाई मीडिया के मुताबिक बताया गया कि उसे इस सप्ताह आर्मी स्थापना समारोह कि एक सैन्य परेड में हिस्सा लेना था लेकिन अब तक उसकी किसी भी तरह की कोई खबर नहीं है।
स्थापना दिवस पर शामिल होने पर संशय
आपको बता दें तानाशाह किम के 8 फरबरी को होने वाली सैन्य परेड में हिस्सा लेने पर अभी भी संशय के बादल छाए हुए हैं क्योंकि आधिकारिक रुप से कोरियाई सरकार की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। जबकि कोरियाई पीपुल्स आर्मी की स्थापना वर्षगांठ उत्तर कोरिया के लिए सबसे बड़ा दिन माना जाता है और मिलिट्री परेड से पहले 35 दिन हो गये, किम जोंग उन फिर से अंडरग्राउंड है। कई बार इस तरह की चर्चाएं होती रहती हैं कि किम किसी अनजान बीमारी से पीड़ित है जिसकी कोई जानकारी नहीं कि उसका क्या उपचार हो रहा है।
जानें मीडिया क्या कहती है
किम जोंग के लापता होने पर अभी तक कोई सार्वजनिक जानकारी न तो कोरियाई जनता और न ही बाकी दुनिया को थी। जब सैन्य परेड किम के शामिल होने को लेकर जानकारी लेने की कोशिश की तो उत्तर कोरिया की मीडिया आउटलेट एन. के . न्यूज ने खुलासा किया कि किम जोंग उन 8 फरबरी को होने वाली सैन्य परेड में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन उत्तर कोरियाई सरकार की ओर से स्थापना दिवस परेड में शामिल होने की कोई आधिकारिक पुष्टि कार्यालय ने नहीं की है।
ये भी पढ़ेंःAdani-Hindenburg मामले पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, राहुल ने पूछा-अडानी के पीछे कौन है?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।