Saturday, November 23, 2024
Homeख़ास खबरेंओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री Naba Kishore Das की गोली मारकर हत्या, उपचार...

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री Naba Kishore Das की गोली मारकर हत्या, उपचार के दौरान तोड़ा दम, जानिए कितनी लंबी है राजनीतिक हत्याओं की फेहरिस्त

Date:

Related stories

Top 10 Headlines : हल्द्वानी में कर्फ्यू से लेकर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां तक, देखें आज की बड़ी खबरें

https://youtu.be/2UKpx4FQHwU?si=g2SNi-5g5ZpczCDq Top 10 Headlines हल्द्वानी में उपद्रवियों को लेकर प्रशासन सख्त…...

Naba Kishore Das : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की रविवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने की यह घटना झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में हुई थी जहां एक पुलिस कर्मी (ASI) ने दास के सीने में दो गोली दागी थीं। उसके बाद नबा दास को एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के करीब 7 घंटे बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Navin Patnaik) ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है। आइए आपको हम बताते हैं कि अभी तक किन – किन नेताओं को टारगेट करके मारा गया है ।

सिद्धू मूसेवाला

पिछले साल पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । सिद्धू की हत्या का आरोप लारेंस विश्नोई और गोल्डी बरार ने अपने ऊपर लिया था। इस हत्या के बाद से तमाम राजनेताओं ने अपनी आवाज बुलंद की थी लेकिन यह सिलसिला नहीं रुका।

ये भी पढ़ेंः PM Narendra Modi को ब्रिटिश सांसद ने कहा ‘विश्व का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति’, डॉक्यूमेंट्री विवाद को शांत करना है ब्रिटेन की मंशा !

कमलेश तिवारी

हिंदू समाज पार्टी के संस्थापक कमलेश तिवारी की हत्या भी साल 2019में कर दी गई थी । कमलेश तिवारी अपने संगठन के माध्यम से लगातार हिंदू लोगों की आवाज को बुलंद कर रहे थे । आपको बता दें कि कमलेश तिवारी पर मोहम्मद पैगंबर पर अभद्र टिप्पणी का आरोप भी लगा था। कमलेश तिवारी मुख्यत लखनऊ के रहने वाले थे और उनकी हत्या भी लखनऊ स्थित कार्यालय पर हुई थी ।

गोविंद पंसारे

सीपीआई नेता गोविंद पंसारे की भी हत्या गोली मारकर की गई थी । गोविंद पंसारे साल 2019 में अपने घर के पास मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तभी उनकी हत्या कर दी गई । इस घटना में उनकी पत्नी कोमा में चली गई थी । वहीं इनकी हत्या के आरोप में सनातन संस्था समूह के एक सदस्य समीर गायकवाड़ और अन्य चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था ।

प्रमोद महाजन

प्रमोद महाजन की भी हत्या उनके मुंबई स्थित फैल्ट में हुई थी। बीजेपी नेता प्रमोद महाजन के सीने में चार गोलियां दागी गई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री की हत्या का आरोप उनके ही छोटे भाई पर लगा था। काफी दिनों तक मौत से जूझने के बाद उन्होंने आख़िरकार 3 मई 2016 को उनकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ेंः एशिया के सबसे अमीर Gautam Adani पर Hindenburg Research ने फोड़ा धोखाधड़ी का बम, जानें क्या है पूरा मामला

 देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories