Home देश & राज्य Ghulam Nabi Azad के दावे पर BJP ने Rahul Gandhi को घेरा,...

Ghulam Nabi Azad के दावे पर BJP ने Rahul Gandhi को घेरा, पूछा- ‘ये अवांछित बिजनेसमैन कौन हैं?’

0

BJP on Rahul Gandhi: पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के खुलासे को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला साधा है। अपनी किताब के विमोचन के बाद आजाद ने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया है कि ‘मेरे मन में गांधी परिवार के प्रति बहुत इज्जत है इसलिए मैं उनके परिवार के खिलाफ कुछ बोलना नहीं चाहता। वरना मैं ऐसे उदाहरण दे सकता हूं जहां वे विदेश जाकर अवांछित उद्योगपतियों से मिलते हैं।’ अब आजाद के इस खुलासे को लेकर बीजेपी ने राहुल पर हमला बोला है।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें अडानी को लेकर राहुल ने ट्वीट के जरिए शनिवार 8 अप्रैल को गुलाम नबी आजाद सहित कांग्रेस छोड़ गए अन्य नेताओं पर निशाना साधा था। जिसमें कहा गया था कि पांच पूर्व कांग्रेसी नेता अडानी मामले से ध्यान भटकाने के हथियार बन गए हैं। इसके बाद आज एक इंटरव्यू  के दौरान आजाद से राहुल के दावे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने किसी बिजनेसमेन के साथ संबंध से तो इनकार किया। लेकिन गांधी परिवार के बिजनेसमैनों से संबंधों को लेकर राहुल गांधी पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि राहुल गांधी ने ऐसा कहा है। मेरा किसी उद्योगपति से संबंध नहीं रहा है। जबकि उनके सहित पूरे गांधी परिवार के उद्योगपतियों से संबंध रहे हैं। यहां तक कि ऐसे लोगों से भी जो अनडिजायरेबल बिजनेसमैन थे।

इसे भी पढ़ेंःRahul Gandhi के ट्वीट से भड़के CM Himanta, बोले- ‘पीएम मोदी के दौरे के बाद मानहानि का केस

बीजेपी ने राहुल को घेरा

इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद के द्वारा अनडिजायरेबल बिजनेसमैन से मिलने के दावे पर बीजेपी ने अब राहुल गांधी को घेरा है। उसने सवाल उठाते हुए पूछा कि “राहुल गांधी बताएं कि ये व्यापारी कौन हैं जिनसे उन्होंने मुलाकात की और ये मुलाकात किसलिए की गई।” बीजेपी ने इस इंटरव्यू की फुटेज को अपनी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि राहुल गांधी विदेश जाते हैं और अवांछित बिजनेसमैन से मिलते हैं।

इसे भी पढ़ेंःBomb attack on TMC office: बंगाल में TMC दफ्तर पर बम से हमला और फायरिंग! इस संगठन को ठहराया जिम्मेदार

Exit mobile version