Monday, December 23, 2024
Homeपॉलिटिक्सPakistan Crises: Army Act से Imran Khan पर होगा बड़ा एक्शन, फांसी...

Pakistan Crises: Army Act से Imran Khan पर होगा बड़ा एक्शन, फांसी के साथ मिल सकती है ये बड़ी सजा

Date:

Related stories

Pakistan Crises: पाकिस्तान का राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता जा रहा है। इमरान की गिरफ्तारी को पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार देते हुए तुरंत रिहा करने के आदेश दिए थे। तो इस दौरान हुई पाक आर्मी के हेडक्वाटर और कोर कमांडर निवास में तोड़फोड़, हिंसा और आगजनी को लेकर अब सेना प्रमुख सीधे इमरान के सामने आ गए हैं। पाक सेना अब इमरान खान पर सबसे बड़ा एक्शन लेने जा रही है। वह आर्मी एक्ट और ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकद्मा चलाने की तैयारी कर चुकी है। इसके सिलसिले में आर्मी चीफ आज पाक पीएम शाहबाज शरीफ के साथ बैठक करेंगे और जानकारी देंगे।

इमरान खान पर होगा बड़ा एक्शन

जानकारी के मुताबिक 9 मई को हुई हिंसा में लाहौर के कोर कमांडर के आवास तथा सेना के अन्य ठिकानों पर हुए हमलों को लेकर पाक सेना के कोर कमांडरों की एक बैठक हुई। इस बैठक में सेना की तरफ से यह फैसला लिया गया कि आर्मी के ठिकानों पर हमला करने वालों तथा उन्हें इस हिंसा को करने के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। सेना आर्मी एक्ट तथा ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत जिम्मेदार आरोपियों पर मुकद्मा चलाने की तैयारी कर चुकी है। जानकारों का मानना है कि इन कानूनों के तहत चल रहे मामलों को देश के किसी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी सकती है। इसके तहत इमरान खान को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ सकता है। जिसमें उन्हें कभी भी सेना अरेस्ट कर सकती है। इमरान को सेना 10 साल तक के लिए जेल में भेज सकती है।

ये भी पढेंःPakistan Crises: पाक में रिहाई को लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट आमने-सामने, इमरान को फांसी की उठी मांग

असीम मुनीर ने बुलाई सेना की बैठक

इससे पहले आर्मी चीफ असीम मुनीर ने आर्मी हेडक्वार्टर पर कोर कमांडरों की एक आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें पीटीआई कार्यकर्ताओं और इमरान समर्थकों के द्वारा की गई, हिंसा, आगजनी तथा लूटमार जैसी अराजकता के बाद की स्थिति पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद ही पाक आर्मी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि सेना के सभी कमांडर इस अराजकता की निंदा करते हैं। इसके साथ ही आज राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की एक भी बैठक हाने वाली है। जिसमें इस बात की चर्चा होनी है कि इमरान और पीटीआई के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को कैसे आगे बढ़ाया जाए।

ये भी पढेंः Atmanirbhar Bharat in Defence: सैन्य महत्व के 928 आइटमों के आयात पर रोक , जानें क्या है अहम वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories