Pakistan Crises: पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) नेताओं के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। जहां पार्टी अध्यक्ष इमरान खान पर आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तो अब दूसरे नंबर के नेता पीटीआई उपाध्यक्ष फवाद चौधरी के खिलाफ भी दर्ज मुकदमों की सुनवाई शुरू होने वाली है। उनके ऊपर लाहौर हाईकोर्ट में कुल 11 मामले दर्ज हैं। लेकिन उनके ऊपर जो केस दर्ज हैं, उनके बारे में सुनकर किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा। जिसमें बाथरूम की नल चोरी का मामला भी शामिल है।
जानें क्या हैं चौधरी पर मामले
बता दें लाहौर हाईकोर्ट में पीटीआई उपाध्यक्ष फवाद चौधरी पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। जिनकी जानकारी हासिल करने के लिए फवाद चौधरी ने एक लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जस्टिस अनवर उल हक न उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुएचौधरी की दलील सुनी। इसके बाद पंजाब पुलिस ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए चौधरी पर दर्ज केसों की विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट के सामने रखी दी। पुलिस के मुताबिक पीटीआई नेता के खिलाफ मामलों में मुल्तान छावनी में 889/23 नम्बर का केस दर्ज किया है। जिसमें एक स्कूल के पाइप और नल की चोरी हो जाने का है। इसके अलावा खैरपुर भट्टा के सरकारी प्राइमरी स्कूल से बिजली के तार चोरी होने का भी है। इसके साथ साथ लाहौर में ही रेसकोर्स पुलिस स्टेशन, सरवर रोड, मुल्तान कैंट, अटक ,झेलम,फैजाबाद तथा जलालपुर पीरवाला में मामले दर्ज कराए गए हैं।
इसे भी पढ़ेंःकर्नाटक फतह के बाद कांग्रेस नेता का MP में विवादित बयान, PM Modi को बताया -‘फर्जी हनुमान भक्त’
फवाद चौधरी ने किया बचाव
इसके बाद फवाद चौधरी के वकील ने कोर्ट के सामने दलील देते हुए कहा कि उनके मुवक्किल पर लगाए सभी मुकदमे राजनीति से प्रेरित फर्जी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर हालात हैं और कोर्ट को इन सभी आरोपों के सबूत मांगे जाने चाहिए। कोर्ट को चाहिए कि पूर्व मंत्री को उत्पीड़न से बचाया जाना चाहिए। कोर्ट को हर एक मामले की बारीकियों को समझना चाहिए।
पुलिस ने किया इनकार
कोर्ट ने पुलिस और फवाद चौधरी के वकील और पुलिस का पक्ष सुनकर अगली सुनवाई कल 22 मई 2023 तक के लिए टाल दी है। इसके बाद पुलिस ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि फवाद चौधरी को फंसाया गया है। ।मुल्तान पुलिस के मुताबिक यह ऐसे किसी अपराध से जुड़ा नहीं है। घटना के संबंध में किसी का नाम नहीं लिया और फवाद की संलिप्तता को साफ तौर पर खारिज किया गया है।
इसे भी पढ़ेंःPakistan Crises: Imran Khan को पाक आर्मी का अल्टीमेटम, बोली-‘देश छोड़ दें या रहें सैन्य कार्रवाई को तैयार’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।