Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी किसने दी? पप्पू यादव को धमकी मिलने के बाद सरकार क्या कर रही है? पुलिस का इस मामले में क्या रूख है? इन सभी सवालों का जवाब आज सामने आ चुका है। दरअसल, पूर्णिया पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को मिली धमकी से जुडे़ मामले में बड़ा खुलासा किया है। पूर्णिया पुलिस (Purnia Police) का कहना है कि सांसद पप्पू यादव के सहयोगियों ने ही पैसों और पद का लालच देकर उन्हें धमकी दिलवाई थी। ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा सके। पुलिस ने इस मामले में वीडियो (Video) जारी कर कई राज से पर्दे उठाए हैं।
Pappu Yadav को मिली धमकी से जुड़े मामले में Purnia Police का बड़ा खुलासा
पूर्णिया पुलिस (Purnia Police) ने सांसद पप्पू यादव को दी जा रही धमकी से जुड़े मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में भोजपुर निवासी राम बाबु यादव को गिरफ्तार किया जिसने बीते दिनों पैसे लेकर पप्पू यादव को धमका देने का काम किया था।
यहां देखें वीडियो
पुलिस का कहना है कि “पप्पू यादव (Pappu Yadav) के सहयोगियों द्वारा आरोपी से कॉन्टैंक्ट किया गया। उनको बताया गया कि सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि इस तरह की कोई धमकी दी जाए। इसके लिए एक शख्स को तैयार कराया गया और बताया गया कि क्या बोलना है। इनको पैसे और भविष्य में नेता बनाने का लालच दिया गया। खास बात ये है कि आरोपी ने दो वीडियो सूट किया गया था। एक तो भेजा गया है, दूसरा वीडियो रास्ते में बनाया गया था जिसे बाद में भेजने का प्लान था। दोनों वीडियो हम लोगों (पुलिस) को मिल गया है। जिस तरह से बताया गया है और कहा जा रहा था कि ये राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है, इसकी जांच की जा रही है। जिनका नाम दिया गया है उसकी भी जांच की जा रही है।
प्रशासन की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि “दोनों वीडियो प्रलोभन देकर बनवाए गए थे। ये (आरोपी) उनके पार्टा का सहयोगी रह चुका है। ऐसा करने वाले (साजिश रचने वाले) सांसद जी के सहयोगी ही हैं। इस कृत्य के लिए आरोपी को 2000 रुपया दिया गया था। पूरी बात 2 लाख रुपए में हुई थी। गिरफ्त में आए आरोपी का नाम राम बाबु यादव है जो कि भोजपुर का रहने वाला है। इस मामले मेंगहन जांच की जा रही है।”
पुलिस के स्पष्टीकरण के बाद सामने आया Pappu Yadav का पक्ष
पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पुलिस के खुली चुनौती दे दी है। पुलिस द्वारा पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रची साजिश का खुलासा करने के बाद पूर्णिया सांसद ने पलटवार किया है। पप्पू यादव ने सवालिया अंदाज में पूछा है कि “26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दिया। मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है, उस पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है? अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे। पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है, झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है।”