Thursday, December 12, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशParliament Winter Session: Adani मामले पर INDIA Alliance में दरार! Congress के...

Parliament Winter Session: Adani मामले पर INDIA Alliance में दरार! Congress के साथ जानें से क्यों कतरा रहे TMC, SP के सांसद?

Date:

Related stories

Mamata Banerjee के नेतृत्व क्षमता पर Lalu Yadav, Sharad Pawar के बयान से INDIA Alliance में दरार! TMC सांसदों ने की बड़ी मांग

Mamata Banerjee: संसद के शीतकालीन सत्र से इतर देश की राजनीति में एक अलग मुद्दे पर चर्चा छिड़ी है। मुद्दा है विपक्षी गठबंधन (INDIA Alliance) में नेतृत्व का। विपक्ष की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ दल तृणमूल कांग्रेस अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को विपक्षी गठबंधन की कमान सौंपने की डिमांड कर रही है।

Sonia Gandhi: George Soros प्रकरण में घिरी Congress! MP Nishikant Dubey, Giriraj Singh ने उठाए सवाल; SP-RJD ने साधा निशाना

Sonia Gandhi: आज यानी 9 दिसंबर के दिन लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक हंगामा मचा है। दोनों सदनों की कार्यवाही प्रभावित चल रही है। इसकी वजह है अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस (George Soros) का नाम उठना।

Rahul Gandhi ने Kanyakumari से Kashmir तक..! सदन में ‘अडानी’ मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए क्या बोल गई Priyanka Gandhi?

Rahul Gandhi: महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सदन में 'अडानी' मुद्दा तेजी से गूंज रहा है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) सांसदों ने आज 'अडानी' मुद्दे (Adani Issue) पर आवाज उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की है।

Abhishek Manu Singhvi: सदन में 3, तो कैंटीन में 30 मिनट का प्रवास! ‘नोट की गड्डी’ मामले में Congress MP पर क्यों उठे सवाल?

Abhishek Manu Singhvi: 'सदन में 3 मिनट, तो वहीं कैंटीन में 30 मिनट का प्रवास!' से समय सारिणी कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी की है।

Parliament Winter Session: सदन में आज अडानी-अडानी के नारे गूंज रहे हैं। शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान विपक्ष ‘अडानी’ मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), वायनाड सांसद प्रियंका गांधी, गौरव गोगोई व अन्य सांसदों की उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन जारी है। दिलचस्प बात ये है कि विपक्ष के इस प्रदर्शन से समाजवादी पार्टी (SP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने दूरी बनाई है। सपा और टीएमसी के सांसद कांग्रेस (Congress) के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से कतराते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि अडानी (Adani) मुद्दे ‘INDIA Alliance’ में दरार पड़ने की बात कही जा रही है। हालांकि, टीएमसी ने इस कदम को रणनीति का हिस्सा बताते हुए अपना पक्ष रखा है।

Parliament Winter Session में Adani मामले पर INDIA Alliance में दरार!

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान गौतम अडानी (Gautam Adani) से जुड़ा मुद्दा तेजी से उठा है। इस मुद्दे को लेकर आज विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। सदन में अडानी मुद्दे पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई नेता शामिल हैं। हालांकि, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने इस विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाई है।

टीएमसी के सांसद कांग्रेस (Congress) के इस कदम को उनकी रणनीति बता रहे हैं। बता दें कि सार्वजनिक मंच पर कांग्रेस, सपा, टीएमसी, राजद, जेएमएमएम, डीएमके, एनसीपी (SP), शिवसेना (UBT) समेत अन्य कई दलों ने मिलकर INDIA Alliance का गठन किया था। हालांकि, अब अडानी मुद्दे पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में सभी दलों का साथ न होना गठबंधन में दरार का संकेत माना जा रहा है।

Congress के साथ जानें से क्यों कतरा रहे TMC, SP के सांसद?

अडानी मुद्दे पर चल रहे विरोध प्रदर्शन से समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने दूरी बना रखी है। इन दोनों दलों के सांसद अडानी मुद्दे पर कांग्रेस के साथ जाने से कतरा रहे हैं। टीएमसी सांसद सागरिका घोष का कहना है कि “विपक्षी दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है। सरकार झूठी खबरें फैलाने की कोशिश कर रही है। विपक्ष मजबूत और एकजुट है। हमारी रणनीतियों और दृष्टिकोण में मतभेद हो सकते हैं। जैसे हम (TMC) बंगाल, बेरोजगारी और उनके मुद्दे उठा रहे हैं। वहीं कांग्रेस अडानी का मुद्दा उठा रही है, लेकिन हम एकजुट हैं और बीजेपी से लड़ रहे हैं।”

टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद का कहना है कि “हर पार्टी की अपनी रणनीति होती है, लेकिन जमीनी स्तर पर हम एक हैं। हर पार्टी के अपने मुद्दे हैं। पिछले पांच सालों से पश्चिम बंगाल सरकार को फंड नहीं दिया गया है। हम इस पर चर्चा चाहते हैं। देश में खाद की कमी है, बांग्लादेश में रोज़गार, महंगाई, हालात और सरकार इस पर कुछ नहीं बोल रही है।”

समाजवादी पार्टी (SP) की बात करें तो पार्टी ने अडानी मुद्दे पर दूरी बनाने के पीछे क्या कारण है, इसको लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं जारी किया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories