Home ख़ास खबरें Patna News: रोड शो के जरिए पटना की सियासत को साधेंगे PM...

Patna News: रोड शो के जरिए पटना की सियासत को साधेंगे PM Modi, जानें क्या है BJP की तैयारी

Patna News: लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए पीएम मोदी आज देर शाम बिहार की राजधानी पटना में भाजपा द्वारा आयोजित की गई रोड शो में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वो लोगों से अपनी पार्टी के लिए समर्थन की अपील कर सियासी समीकरण को साधेंगे।

0
Patna News
PM Modi Road Show

Patna News: उत्तर भारत में सियासत के प्रमुख केन्द्र माने जाने वाले राज्य बिहार के समीकरण को लेकर खूब खबरें बनती हैं। क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय पार्टियों तक का जोर इस बात पर रहता है कि बिहार की सियासत को साध कर यहां लोकसभा चुनाव से लेकर राज्य विधानसभा के चुनावों में अपनी संभावनाओं को और बेहतर किया जाए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इसी क्रम में आज बिहार की राजधानी पटना के दौरे पर रहेंगे जहां वो भाजपा द्वारा पटना में आयोजित की गई रोड शो के जरिए पटना व उसके आस पास में पड़ने वाली लोकसभा सीटों के सियासी समीकरण को साधेंगे। ऐसे में आइए हम आपको पीएम मोदी के इस रोड शो व भाजपा की तैयारियों से जुड़े ताजा अपडेट देते हैं।

पटना में पीएम मोदी का रोड शो

बिहार की राजधानी पटना में आज चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की निगरानी है। दरअसल आज पीएम मोदी पटना के दौरा पर रहेंगे जहां वो देर शाम भाजपा द्वारा आयोजित की गई रोड शो में हिस्सा लेकर राज्य के सियासी समीकरण को साधेंगे। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पटना में सभी तैयारियां जोरों पर हैं और डाक बंग्ला चौक से लेकर अन्य स्थानों को बखूबी सजाया-संवारा जा रहा है।

बता दें कि पीएम मोदी का रोड शो पटना के आयकर कार्यालय चौराहे से शुरू होकर फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, कदम कुआं और साहित्य सम्मेलन जैसे इलाकों से गुजरते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक आकर समाप्त होगा और पीएम आज राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद कल यानी सोमवार को पीएम मोदी मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में आयोजित की गई चुनावी रैलियों में हिस्सा लेंगे जहां से पार्टी के दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी व सहयोगी चिराग पासवान चुनावी मैदान में हैं।

रोड शो को लेकर क्या है BJP की तैयारी?

बिहार की राजधानी पटना में आयोजित की गई पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस क्रम में पार्टी के युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने बीते दिन लोगों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पटना के साथ आस-पास के इलाकों में जाकर भी लोगों से रोड शो में शामिल होने की अपील की गई है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर कहा है कि “पटना की आम जनता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेगी। पहली बार कोई प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करने जा रहा है और वह ‘फकीर’ हैं।”

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि “पीएम मोदी की पटना यात्रा भ्रष्ट और अत्याचारी मानसिकता वाले लोगों पर हमला है। बिहार की जनता पीएम मोदी के स्वागत का इंतजार कर रही है।”

Exit mobile version