Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशPawan Kalyan: PM Modi के नामांकन में पहुंचे पवन कल्याण के दावे...

Pawan Kalyan: PM Modi के नामांकन में पहुंचे पवन कल्याण के दावे से चढ़ा सियासी पारा, जानें क्या कहा?

Date:

Related stories

Russia, France, UAE के बाद Dominica का सर्वोच्च सम्मान हासिल करेंगे PM Narendra Modi, COVID-19 के दौर में पहुंचाई थी मदद

Narendra Modi: वैश्विक मंच पर भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी की साख एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। ये समूचे भारतवर्ष के लिए गर्व का विषय है। दरअसल, कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका (ने भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के प्रति सम्मान भाव प्रकट करते हुए बड़ा ऐलान किया है।

Donald Trump की जीत, PM Modi और ट्रंप की मबजूत साझेदारी! भारत में क्या हो सकता है Elon Musk के Tesla का भविष्य?

Donald Trump: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस (Kamala Harris) और डेमोक्रेट्स के नीतियों की खुली आलोचना कर एक माहौल बनाया।

Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव के सियासी बिगुल के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन कर दिया। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) के समर्थन में देश के विभिन्न हिस्सों से एनडीए घटक दलों के नेता भी पहुंचे। इसी क्रम में पहले साउथ फिल्मों में एक्टर का किरदार निभाने वाले व अब जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने वाराणसी पहुंच कर बड़ा दावा कर दिया जिससे सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है।

पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने कहा कि “मैं एनडीए का भागीदार बनने से खुद को भाग्यशाली समझ रहा हूं।” इसके साथ ही आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोक सभा सीटों को लेकर कहा कि “एनडीए आंध्र प्रदेश की सभी सीटों पर क्लीन स्वीप करने जा रही है। पवनकल्याण के इस दावे को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।”

वाराणसी पहुंचे पवन कल्याण

भारतीय फिल्म अभिनेता व जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भी आज पीएम मोदी की नामांकन में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश लोक सभा चुनाव के समीकरण को लेकर बड़ा दावा कर दिया जिससे सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है।

पवन कल्याण ने समाचार एजेंसी एएनआई के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “मैं एनडीए का भागीदार बनने के लिए खुद को भाग्यशाली समझ रहा हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से पीएम नरेन्द्र मोदी का सम्मान करता हूं।” इसके अलावा उन्होंने आंध्र प्रदेश के चुनावी समीकरण को लेकर कहा कि “एनडीए आंध्र प्रदेश की सभी सीटों पर क्लीन स्वीप करने जा रही है।”

PM Modi का नामांकन

उत्तर प्रदेश के साथ देश की सबसे चर्चित सीटों में से एक वाराणसी लोक सभा सीट के लिए पीएम मोदीने आज अपना नामांकन कर दिया है।

बता दें कि वाराणसी लोक सभा सीट पर सातवें चरण में यानी 1 जून को मतदान होगा जिसके बाद 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

पीएम मोदी के नामांकन में आज देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसमे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, पूर्व कैबिनेट मंत्री पशुपति पारस, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, पूर्व सीएम चंद्र बाबू नायडू, जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण, उपेन्द्र कुशवाहा, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, सीएम योगी आदित्य नाथ, सीएम एकनाथ शिंदे, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री हरदीप पूरी व अन्य कई नेताओं के नाम शामिल हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories