Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव के सियासी बिगुल के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन कर दिया। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) के समर्थन में देश के विभिन्न हिस्सों से एनडीए घटक दलों के नेता भी पहुंचे। इसी क्रम में पहले साउथ फिल्मों में एक्टर का किरदार निभाने वाले व अब जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने वाराणसी पहुंच कर बड़ा दावा कर दिया जिससे सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है।
पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने कहा कि “मैं एनडीए का भागीदार बनने से खुद को भाग्यशाली समझ रहा हूं।” इसके साथ ही आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोक सभा सीटों को लेकर कहा कि “एनडीए आंध्र प्रदेश की सभी सीटों पर क्लीन स्वीप करने जा रही है। पवनकल्याण के इस दावे को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।”
वाराणसी पहुंचे पवन कल्याण
भारतीय फिल्म अभिनेता व जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भी आज पीएम मोदी की नामांकन में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश लोक सभा चुनाव के समीकरण को लेकर बड़ा दावा कर दिया जिससे सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है।
पवन कल्याण ने समाचार एजेंसी एएनआई के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “मैं एनडीए का भागीदार बनने के लिए खुद को भाग्यशाली समझ रहा हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से पीएम नरेन्द्र मोदी का सम्मान करता हूं।” इसके अलावा उन्होंने आंध्र प्रदेश के चुनावी समीकरण को लेकर कहा कि “एनडीए आंध्र प्रदेश की सभी सीटों पर क्लीन स्वीप करने जा रही है।”
PM Modi का नामांकन
उत्तर प्रदेश के साथ देश की सबसे चर्चित सीटों में से एक वाराणसी लोक सभा सीट के लिए पीएम मोदीने आज अपना नामांकन कर दिया है।
बता दें कि वाराणसी लोक सभा सीट पर सातवें चरण में यानी 1 जून को मतदान होगा जिसके बाद 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
पीएम मोदी के नामांकन में आज देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसमे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, पूर्व कैबिनेट मंत्री पशुपति पारस, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, पूर्व सीएम चंद्र बाबू नायडू, जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण, उपेन्द्र कुशवाहा, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, सीएम योगी आदित्य नाथ, सीएम एकनाथ शिंदे, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री हरदीप पूरी व अन्य कई नेताओं के नाम शामिल हैं।