Home पॉलिटिक्स बड़ी खबर! पाकिस्तान ने PM Modi को SCO मीटिंग में आने का...

बड़ी खबर! पाकिस्तान ने PM Modi को SCO मीटिंग में आने का दिया न्योता, जानें क्या है इसके राजनीतिक मायने

PM Modi: पाकिस्तान ने पीएम मोदी को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है। इस बार पाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन की मेजबानी कर रहा है।

0
PM Modi
PM Modi

PM Modi: पाकिस्तान और भारत के रिश्ते जग- जाहिर है। इसी बीच पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान ने पीएम मोदी को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है। आपको बता दें कि इस बार पाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन यानि (SCO) की मेजबानी कर रहा है। मालूम हो कि यह बैठक 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाली है। हालांकि भारत की तरफ से इसे लेकर कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वहीं उम्मीद कम है कि पीएम मोदी इस बैठक में शामिल होंगे।

क्या PM Modi पाकिस्तान जाएंगे?

बता दें कि अतीत में, मोदी नियमित रूप से एससीओ राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में भाग लेते रहे हैं, लेकिन संसदीय टकराव के कारण इस साल कजाकिस्तान में आयोजित कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके। वहीं उम्मीद कम जताई जा रही ही है बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी पाकिस्तान जाएंगे। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अगर पीएम मोदी पाकिस्तान नहीं जाते है तो उनकी जगह कौन इस मीटिंग में शामिल होगा। वहीं पिछली बार की बात करें तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया था।

क्या है इसके राजनीतिक मायने?

गौरतलब है कि पूरी दुनिया में भारत का अलग ही जलवा नजर आ रहा है। मालूम हो कि अभी पीएम यूक्रेन और पोलैंड का दौरा करके भारत वापस आए है। गौरतलब है कि मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी। इससे पहले अमेरिका समेत दुनिया के कई देश कह चुके है कि भारत रूस को यूक्रेन के युद्ध को रूकवा सकता है। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी। वहीं पाकिस्तान के इन न्योता के बाद कई तरह के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है। वहीं जम्मू कश्मीर में बढ़ती आतंकवादी गतिविधयों के और तनाव को देखते हुए, भारत की भागीदारी अनिश्चित बनी हुई है।

Exit mobile version