PM Modi In Kyiv: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह ट्रेन के माध्यम से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। आपको बता दें कि पीएम मोदी पोलैंड से रेल फोर्स वन’ ट्रेन से कीव पहुंचे, जिसमें करीब 10 घंटे का समय लगा। मोदी की दो देशों की यात्रा का यह अंतिम चरण है। मालूम हो कि पीएम मोदी 21 और 22 अगस्त को दो दिवसीय पोलैंड यात्रा पर राजधानी वारसॉ में थे। जहां उन्होंने वहां के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात की। भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का यह पहला यूक्रेन दौरा है। इसके अलावा पूरी दुनिया की नजर यूक्रेन और भारत के इस मुलाकात पर टिकी हुई है। वहीं आज पीएम मोदी यूक्रेन का राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
आपको बता दें कि पोलैंड से 10 घंटे की यात्रा करके पीएम मोदी ट्रेन से कीव पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया है। इन दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय से लोगों से मुलाकात की। बता दें कि किसी भारतीय पीएम के लिए यह पहली यूक्रने यात्रा है।
इस दौरान वह राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ, रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत करेंगे। मालूम हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी जहां उन्होंने युद्ध का मुद्दा उठाया था, और शांति से समाधान करने पर जोर दिया था।
पीएम मोदी ने भारतीय समुदायों के लोगों से की मुलाकात
पीएम मोदी के कीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। गौरतलब है कि पीएम मोदी यूक्रेन के एक दिवसीय दौरे पर है। वहीं कीव में प्रवासी भारतीयों से पीएम मोदी ने मुलाकात भी की। मालूम हो कि पीएम मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे और रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर शांति समझौते का प्रस्ताव रख सकते है। गौरतलब है कि भारत ने अब तक रूस-यूक्रेन युद्ध में तटस्थ रुख बनाए रखा है और संघर्ष को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया है। मोदी सरकार ने भारत की गुटनिरपेक्षता नीति को “बहु-संरेखण” तक विस्तारित किया है, जो दोनों देशों के साथ स्वतंत्र रूप से जुड़ रही है।