Sunday, October 20, 2024
Homeख़ास खबरेंकन्याकुमारी पहुंचे PM Modi,क्या मेडिटेशन की हैट्रिक कराएगी 400 पार?

कन्याकुमारी पहुंचे PM Modi,क्या मेडिटेशन की हैट्रिक कराएगी 400 पार?

Date:

Related stories

‘धरती-चंद्रमा के बीच की दूरी से 8 गुना लंबा बिछा Optical Fibre..,’ राजधानी में WTSA का उद्घाटन कर PM Modi ने कही खास बात

PM Narendra Modi at WTSA: भारत के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल आज पीएम मोदी (PM Modi) ने राजधानी दिल्ली में विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) 2024 का उद्घाटन किया गया है।

PM Modi: देश में लोकसभा चुनावों Lok Sabha Election 2024 के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। ऐसे में चुनाव के इस दौर में राजनैतिक दलों ने जीत के लिए एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगाया हुआ है। अंतिम चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सीटों में बंगाल, बिहार, पंजाब आदि जैसे बड़े राज्यों के नाम शामिल हैं।

पीएम मोदी पहुंचे कन्याकुमारी

इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी दौरे पर लगातार विपक्ष सवाल उठा रहा है और बोल रहा है कि, पीएम मोदी के इस दौरे का लाइव प्रसारण होता है तो ये चुनाव आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन होगा। विपक्ष के तमाम विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे गए हैं।

जहां वे 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद जी ने ध्यान किया था। इस दौरान पीएम मोदी पूरे 45 घंटों तक यहां पर रहेंगे। स्वामी विवेकानंद ने यहां पूरे तीन दिन तक ध्यान किया था।

बताया जा रहा है कि, वो इस दौरान भगवती देवी अम्मन मंदिर भी जाएंगे। इसके साथ ही तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा के दर्शन भी करेंगे। इस दौरान उनका पूरा समय मंडपम में गुजरेगा। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए विवेकानंद रॉक मेमोरियल में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए हैं। इसके बाद 1 जून की शाम को वो दिल्ली वापस आ जाएंगे।

चुनावों के अंतिम दौर में अध्यात्मिक दौरा करते आ रहे पीएम मोदी

आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले पीएम मोदी 2019 में भी आखिरी फेज से पहले केदारनाथ गए थे । यहां पर उन्होंने रुद्र गुफा में पूरे 17 घंटों तक ध्यान लगाया था। वहीं, साल 2014 में उन्होंने चुनावों के अंतिम पड़ाव में शिवाजी के प्रतापगढ़ का दौरा किया। अब एक बार फिर से वह चुनाव के अंतिम दौर में ध्यान करने पहुंचे हैं। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि, क्या पीएम मोदी का अध्यात्मिक ध्यान भाजपा को इस बार 400 पार ले जाएगा? भाजपा लगातार हर चुनाव प्रचार में 400 पार का नारा दे रही है। ऐसे में अब किसके सिर पर जीत का ताज सजता है। इसके बारे में 4 जून को ही परिणाम आने पर पता चल सकेगा।

33 साल पहले भी पीएम मोदी कन्याकुमारी गए थे

कन्याकुमारी 33 साल पहले भी पीएम मोदी पहुंचे थे। वो 11 दिसंबर 1991 में आयोजित एकता यात्रा का हिस्सा बने थे। पीएम की इस यात्रा का फोटो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories