PM Modi: चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा के सभी 543 सीटों के नतीजे की घोषणा कर दी गई है। आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली है। वहीं इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली है। वहीं अन्य को 17 सीटें हाथ आई है। केंद्र में अपनी – अपनी सरकार बनाने को लेकर सियासी उठापटक जारी है। इसी बीच दुनिया के कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को तीसरी बार जीत हासिल करने पर बढ़ाई दी है।
जियोर्जिया मेलोनी को PM Modi ने दी बधाई
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि “बधाई हो नरेंद्र मोदी नई चुनावी जीत पर और अच्छे काम के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
निश्चित है कि हम इटली और भारत को एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करने और हमारे राष्ट्रों और हमारे लोगों की भलाई के लिए हमें जोड़ने वाले विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे”।
मोहम्मद मुइज्जू ने दी बधाई
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “प्रधानमंत्री जी को बधाई नरेंद्र मोदी और भाजपा और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 2024 के भारतीय आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिली।
मैं हमारे दोनों देशों के लिए साझा समृद्धि और स्थिरता की खोज में हमारे साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं”।
मॉरिशस के पीएम ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई
मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए आपकी प्रशंसनीय जीत पर।
आपके नेतृत्व में, सबसे बड़ा लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति हासिल करना जारी रखेगा। मॉरीशस-भारत के विशेष संबंध लंबे समय तक जीवित रहें”।