Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंकोलकाता एयरपोर्ट पर चाय की कीमत कम करने पर आप सांसद Raghav...

कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय की कीमत कम करने पर आप सांसद Raghav Chadha ने जताई खुशी; बोले ‘परिवर्तन को पनपता देखकर..’, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Raghav Chadha और Parineeti Chopra के घर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, AAP MP की भक्ति भाव देख हो रही प्रशंसा

Raghav Chadha: पंजाब निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) राज्यसभा सांसद (MP) राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा (बॉलीवुड अभिनेत्री) के दिल्ली स्थित आवास पर आज शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) का आगमन हुआ।

‘Rahul Gandhi चाहते थे मगर..,’ हरियाणा में Congress संग गठबंधन टूटने से जुड़े सवाल पर AAP सांसद Raghav Chadha का बड़ा बयान

Raghav Chadha Viral Video: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन को लेकर खूब सुर्खियां बनी।

Raghav Chadha: सदन में गूंजी MP राघव चड्ढा की आवाज, OTT प्लेटफॉर्म पर पायरेसी रोकने की मांग; जानें डिटेल

Raghav Chadha: भारतीय राजनीति के युवा चेहरा और पंजाब से राज्यसभा के सबसे युवा संसद सदस्य राघव चड्ढा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल राजधानी दिल्ली में संसद का बजट सत्र चल रहा है जिसमे राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी बढ़-चढ़ कर पंजाब (Punjab) के विकास व अन्य सामाजिक मुद्दों को सदन में उठाने का काम कर कर रहे हैं।

Raghav Chadha: आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय के दाम करने पर अपने सोशल मी़डिया प्लेटफार्म एक्स पर खुश जाहिर की है। मालूम हो कि संसद में शुरू हुए शीतकालीन सत्र के दौरान Raghav Chadha ने एयरपोर्ट पर खाने पीने चीजों के दामों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने बताया था कि कैसे 20 रूपये वाली पानी की बोतल एयरपोर्ट पर 100 रूपये में बेचा जा रहा है।

कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय की कीमत कम करने पर Raghav Chadha हुए खुश

आपको बता दें कि Raghav Chadha ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “परिवर्तन को पनपता देखकर खुशी हुई! संसद के इस शीतकालीन सत्र के दौरान हवाई अड्डों पर भोजन की सामर्थ्य के मुद्दे को उजागर करने के बाद, कोलकाता हवाई अड्डे पर चाय की कीमतें कम कर दी गई हैं।

यह हम नागरिकों की जीत है और मुझे इस बदलाव का उत्प्रेरक बनने पर गर्व है। आशा है कि अधिक हवाई अड्डे इस उदाहरण का अनुसरण करेंगे और खाद्य पदार्थों की कीमतें अधिक उचित ढंग से तय करेंगे। मुझे अगले सत्र में कौन से मुद्दे उठाने चाहिए”?

राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट पर खाने पीने की चीजों का उठाया था मुद्दा

गौरतलब है कि संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान Raghav Chadha ने कहा था कि “आसमान छूती टिकट कीमतें, अंतहीन देरी, अफोर्डेबल भोजन, अत्यधिक सामान शुल्क और खराब हवाई कनेक्टिविटी – यात्रा एक आम आदमी के बजट को गड़बड़ा देती है। किसी यात्री के हवाईअड्डे में प्रवेश करने से लेकर अपनी यात्रा के बाद उसे छोड़ने तक, भारत का विमानन अनुभव सहज लैंडिंग के अलावा कुछ भी नहीं है। एयरपोर्ट पर खाना इतना महंगा कि एयरपोर्ट की बोतल 100 रूपये में बिक रहे है तो चाय 250 रूपये की मिलती है। वहीं एक समोसा 350 रूपये का मिल रहा है”।

Latest stories