Home ख़ास खबरें कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय की कीमत कम करने पर आप सांसद Raghav...

कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय की कीमत कम करने पर आप सांसद Raghav Chadha ने जताई खुशी; बोले ‘परिवर्तन को पनपता देखकर..’, जानें डिटेल

Raghav Chadha: आप के राज्यसभा सांसद राघव चड़्ढा ने अभी हाल ही में एयरपोर्ट पर खाने पीने के बढ़त दाम को लेकर राज्यसभा में चिंता व्यक्त की थी।

0
Raghav Chadha
Raghav Chadha - फाइल फोटो

Raghav Chadha: आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय के दाम करने पर अपने सोशल मी़डिया प्लेटफार्म एक्स पर खुश जाहिर की है। मालूम हो कि संसद में शुरू हुए शीतकालीन सत्र के दौरान Raghav Chadha ने एयरपोर्ट पर खाने पीने चीजों के दामों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने बताया था कि कैसे 20 रूपये वाली पानी की बोतल एयरपोर्ट पर 100 रूपये में बेचा जा रहा है।

कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय की कीमत कम करने पर Raghav Chadha हुए खुश

आपको बता दें कि Raghav Chadha ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “परिवर्तन को पनपता देखकर खुशी हुई! संसद के इस शीतकालीन सत्र के दौरान हवाई अड्डों पर भोजन की सामर्थ्य के मुद्दे को उजागर करने के बाद, कोलकाता हवाई अड्डे पर चाय की कीमतें कम कर दी गई हैं।

यह हम नागरिकों की जीत है और मुझे इस बदलाव का उत्प्रेरक बनने पर गर्व है। आशा है कि अधिक हवाई अड्डे इस उदाहरण का अनुसरण करेंगे और खाद्य पदार्थों की कीमतें अधिक उचित ढंग से तय करेंगे। मुझे अगले सत्र में कौन से मुद्दे उठाने चाहिए”?

राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट पर खाने पीने की चीजों का उठाया था मुद्दा

गौरतलब है कि संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान Raghav Chadha ने कहा था कि “आसमान छूती टिकट कीमतें, अंतहीन देरी, अफोर्डेबल भोजन, अत्यधिक सामान शुल्क और खराब हवाई कनेक्टिविटी – यात्रा एक आम आदमी के बजट को गड़बड़ा देती है। किसी यात्री के हवाईअड्डे में प्रवेश करने से लेकर अपनी यात्रा के बाद उसे छोड़ने तक, भारत का विमानन अनुभव सहज लैंडिंग के अलावा कुछ भी नहीं है। एयरपोर्ट पर खाना इतना महंगा कि एयरपोर्ट की बोतल 100 रूपये में बिक रहे है तो चाय 250 रूपये की मिलती है। वहीं एक समोसा 350 रूपये का मिल रहा है”।

Exit mobile version