Raghav Chadha: बांग्लादेश में ISKCON मंदिर के पुजारी Chinmay Krishna Das की गिरफ्तारी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि इससे पहले दो और इस्कॉन के पुजारियों को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद एक बार फिर भारत और बांग्लादेश के बीच टेंशन बढ़ गई है। इसी बीच आप सांसद Raghav Chadha ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और विदेश मंत्री से इसपर कार्यवाही करने की मांग की है। इससे पहले भी राघव चड्ढा ने इस मुद्दे को संसद में उठाया था।
Raghav Chadha ने ISKCON के दो पुजारियों की गिरफ्तारी पर क्या कहा?
आप सांसद Raghav Chadha ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “बांग्लादेश में दो और इस्कॉन पुजारियों की गिरफ्तारी बेहद चिंताजनक है। हिंदू, जो अल्पसंख्यक हैं, को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाया जा रहा है – मंदिरों पर हमले किए गए, पुजारियों को जेल भेजा गया। यह सिर्फ एक समुदाय पर हमला नहीं है बल्कि बुनियादी मानवाधिकारों का उल्लंघन है।
मैं विदेश मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे इसे बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ उठाएं और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें”।
Raghav Chadha ने Chinmay Krishna Das की गिरफ्तारी पर उठाया था सवाल
बताते चले कि 29 नवंबर को भी Raghav Chadha ने राज्यसभा में इस मुद्दे को बहुत जोरों से संसद में उठाया था और केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर जानकारी देने के लिए कहा था। हालांकि संसद सोमवार तक स्थगित होने के कारण इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी। वहीं एक बार फिर आप सांसद ने इस्कॉन मंदिर के पुजारियों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया है औऱ विदेश मंत्री द्वारा तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
Bangladesh में लगातार हो रहे हमले से भारत नाखुश
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के साथ- साथ कई विपक्ष दलों के नेता भी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अपनी चिंता जाहिर की थी। बता दें कि इससे पहले आप सांसद Raghav Chadha, पश्चिचम बंगाल की सीएम Mamata Banerjee समेत कई विपक्षी नेताओं ने इसपर चिंता जाहिर करते हुए सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। गौरतलब है कि इससे पहले विदेश मंत्रालय ने भी इस मुद्दों को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सामने उठाया था। हालांकि अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।