Wednesday, December 4, 2024
Homeपॉलिटिक्सGDP में आई गिरावट के बाद नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने केंद्र...

GDP में आई गिरावट के बाद नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार पर दागे दनादन सवाल, कहा ‘भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की..’, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Priyanka Gandhi की Lok Sabha में आधिकारिक एंट्री, Rahul Gandhi ने क्लिक की तस्वीर; क्या हो सकेगा Congress का पुनरुत्थान?

Priyanka Gandhi: गांधी परिवार के तीन शख्सियत वर्तमान में सदन के सदस्य हैं। इसमे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नाम शामिल है। गांधी परिवार से जुड़े वरुण गांधी चुनाव नहीं लड़े और मेनका गांधी चुनाव लड़कर हार गईं। इस वजह से ये दोनों सदन से बाहर हैं।

Rahul Gandhi: कभी बत्ती गुल तो कभी बंद हुआ माइक! तालकटोरा में उठा-पटक के बीच गरजे नेता प्रतिपक्ष, बोले ‘देश का संविधान..’

Rahul Gandhi: 'भलाई का जिसमें है विधान, वही है भरतीय संविधान।' दिल्ली से लेकर कन्याकुमारी और कश्मीर तक आज भारतीय संविधान (Constitution) को लेकर सुर्खियां बन रही हैं।

Sambhal Violence मामले पर छिड़ी जंग! Rahul Gandhi, Giriraj Singh, Asaduddin Owaisi समेत कई नेताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Sambhal Violence: 'धुआँ जो कुछ घरों से उठ रहा है, न पूरे शहर पर छाए तो कहना।' जावेद अख्तर की ये पंक्ति संभल हिंसा (Sambhal Violence) मामले को चरितार्थ करती नजर आ रही है।

PM Modi, CM Yogi, Devendra Fadnavis के हिस्से खुशी! Rahul Gandhi, Nana Patole, Sharad Pawar को झटका; विपक्ष का अगला कदम क्या?

Maharashtra Election Result 2024: 'कहीं खुशी, कहीं निराशा!' इस पंक्ति का इस्तेमाल ऐसे मौकों के लिए जाता है जब किसी एक खेमे में खुशी तो वहीं दूसरे खेमे में निराशा हो। ये पंक्ति आज महाराष्ट्र के सियासत को चरितार्थ करती नजर आ रही है।

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है, और उनपर सवालों की बौछार कर दी है। दरअसल हाल ही में GDP ग्रोथ की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मालूम हो कि जारी रिपोर्ट में GDP ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4% पहुंच गई है। जिसका डेटा शेयर किया गया था। रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे।

Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

दरअसल रिपोर्ट का हवाला देते हुए Rahul Gandhi ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “भारत की GDP ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4% पर आ गई है। बात साफ है – भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती जब तक इसका फ़ायदा सिर्फ़ गिने-चुने अरबपतियों को मिल रहा हो और किसान, मज़दूर, मध्यमवर्ग और ग़रीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हों”। इसके बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सवालों का बौछार कर दी।

नेता प्रतिपक्ष Rahul राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर दागे दनादन सवाल

Rahul Gandhi ने आगे लिखा कि खुदरा महंगाई दर बढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21% पर पहुंच गई है। पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस वर्ष आलू और प्याज़ की क़ीमत लगभग 50% बढ़ गई है।

  • नोटबंदी और GST की मार से अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग का हिस्सा घटकर 50 वर्षों में सबसे कम सिर्फ़ 13% रह गया है। ऐसे में नई नौकरियों के अवसर कैसे बनेंगे?
  • रुपया 84.50 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
  • ●बेरोज़गारी पहले ही 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
  • पिछले 5 सालों में मज़दूरों, कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों की आमदनी या तो ठहर गई है या काफी कम हो गई है।
  • आमदनी कम होने से मांग में भी कमी आई है। 10 लाख से कम क़ीमत वाले कारों की बिक्री में हिस्सेदारी घटकर 50% से कम हो गई है, जो 2018-19 में 80% थी।
  • सस्ते घरों की कुल बिक्री में हिस्सेदारी घटकर क़रीब 22% रह गई है, जो पिछले साल 38% थी। FMCG प्रोडक्ट्स की मांग पहले से ही कम होती जा रही है।
  • कॉरपोरेट टैक्स का हिस्सा पिछले 10 सालों में 7% कम हुआ है, जबकि इनकम टैक्स 11% बढ़ा है।

अर्थव्यवस्था के लिए नई सोच चाहिए

कांग्रेस सांसद ने केंद्र पर तंज कसते कहा कि “भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक नई सोच चाहिए और बिज़नेसेस के लिए एक न्यू डील उसका अहम भाग है। सबको समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, तभी हमारी अर्थव्यवस्था का पहिया आगे बढ़ेगा”।

Latest stories