Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशRahul Gandhi: राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने...

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Congress अध्यक्ष व Priyanka Gandhi के बीच कूद Pappu Yadav ने कैसे किया बीच-बचाव? Rahul Gandhi को लेकर क्या बोले Purnia MP?

Pappu Yadav on Rahul Gandhi: संसद परिसर में आज खूब हंगामा हुआ। हंगामे का कारण था बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) के साथ हुआ धक्कामुक्की कांड। बीजेपी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

‘शारीरिक निकटता, बदसलूकी..,’ सदन में घमासान के बीच BJP महिला MP Phangnon Konyak ने Rahul Gandhi पर लगाए गंभीर आरोप

Phangnon Konyak: 'शारीरिक निकटता और बदसलूकी।' ऐसे आरोप लगे हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर। आरोप लगाने वाली हैं नागालैंड से आने वाली BJP राज्यसभा सांसद फान्गनॉन कोन्याक।

Pratap Sarangi धक्काकांड में फंसे Rahul Gandhi! Amit Malviya, Kiren Rijiju समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना; जानें Congress का पक्ष

Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

BR Ambedkar पर छिड़ी जंग के बीच सदन में तकरार, Pratap Sarangi ने Rahul Gandhi पर लगाए धक्कामुक्की के आरोप; जानें नेता प्रतिपक्ष का...

Pratap Sarangi: सदन में आज गहमा-गहमी बढ़ गई है। डॉ बीआर अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर छिड़ी सियासी जंग के बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगे हैं। बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) ने कहा है कि "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया।

BR Ambedkar ने क्या पंडित नेहरू व Congress पर लगाए थे दलितों की अनदेखी के आरोप? बाबा साहब की विरासत पर छिड़ी जंग में...

BR Ambedkar: वर्तमान में किसी भी विषय पर शुरू हुई चर्चा आपको अतीत में जाने पर मजबूर करती है। अतीत के सहारे मामले की तहकीकात कर एक निष्कर्ष निकाला जाता है। आज जब बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर सियासी जंग छिड़ी है तो देश के दो राजनीतिक प्रमुख रूप से आमने-सामने हैं।

Rahul Gandhi: यूपी की दो सबसे लोकचर्चित सीट रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि रायबरेली सीट से राहुल गांधी चुनावी मैदान में उतरे है। अब इसी को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रही है। बीजेपी अब सवाल पूछ रही है कि आखिरकार राहुल गांधी अमेठी से चुनाव क्यों नही लड़ रहे है। वहीं अब राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने पर सियासत गरमा गई है।

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कभी राहुल गांधी कहते थे ‘डरो मत, डरो मत’, अब डर के कारण अमेठी से लेकर वायनाड और वायनाड से लेकर रायबरेली तक उनका डर हार के प्रति उन्हें हर जगह ले जा रहा है। एक तरफ रॉबर्ट वाद्रा भी टिकट मांग रहे थे और दूसरी तरफ पार्टी की मांग प्रियंका गांधी के लिए थी, हालांकि, पार्टी की सूची में उनका नाम नहीं होना दर्शाता है, कि कुछ तो चल रहा है कांग्रेस पार्टी के अंदर।

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को दिखाया आईना

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि “डरो मत कहते-कहते Rahul Gandhi, अमेठी से लड़ो मत। यह कांग्रेस पार्टी का नया नारा बन गया है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में स्मृति ईरानी की तुलना में बहुत कुछ नहीं किया है। और सीएम योगी ने काम किया है। पहले अमेठी ने उन्हें खारिज कर दिया, और वे वायनाड चले गए, अब वायनाड ने उन्हें खारिज कर दिया और इसलिए वे रायबरेली आ गए”।

चुनाव से पहले कांग्रेस का आत्मसमर्पण

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि “इसका मतलब यह है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने चुनाव से पहले ही आत्मसमर्पण कर दिया है। अमेठी से भागने का मतलब है कि आने वाले समय में कांग्रेस को रायबरेली से भी भागना पड़ेगा। रायबरेली में कमल खिलेगा। राहुल गांधी रायबरेली में अमेठी से भी ज्यादा वोटों से हारेंगे और कमल खिलेगा, साइकिल पंक्चर होगी और हाथ मुड़ जाएगा”।

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने क्या कहा?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, ‘रायबरेली और अमेठी में बीजेपी भारी अंतर से जीतने जा रही है। राहुल गांधी पहले अमेठी छोड़कर वायनाड गए थे, अब वह रायबरेली आ गए हैं। रायबरेली की जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी। भाजपा प्रदेश की सभी 80 सीटें भारी बहुमत से जीतने जा रही है।

Latest stories