Home देश & राज्य दिल्ली Rahul Gandhi: कांग्रेस की CWC बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष...

Rahul Gandhi: कांग्रेस की CWC बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग तेज, जानें पूरी डिटेल

Rahul Gandhi: कांग्रेस के कई नेताओं की तरफ से राहुल गांधी को संसदीय दल का नेता और नेता विपक्ष बनाने की मांग तेज हो गई है।

0
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता ने भाग लिया। गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। कांग्रेस को इस बार 99 लोकसभा सीटें मिली है। वहीं अब इंडिया गठबंधन संसद में विपक्ष की दमदार भूमिका निभाने के लिए तैयार है। कांग्रेस के कई नेताओं की तरफ से राहुल गांधी को संसदीय दल का नेता और नेता विपक्ष बनाने की मांग तेज हो गई है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

यह कमजोर सरकार है

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला नेता ने कहा कि, “चुनाव नतीजों का विश्लेषण किया जाएगा। इंडिया गठबंधन की सराहना की जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी। राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनने पर फैसला करना है। हम सभी चाहते हैं कि वह संसद में सभी चीजें संभालें। यह सरकार कमजोर है।

यह गठबंधन की सरकार है। उनके पास स्पष्ट बहुमत नहीं है और ऐसी सरकार की कई मजबूरियां हैं। लोगों ने एक मजबूत विपक्ष दिया है और हम हमारी जिम्मेदारियां निभाएंगे।

Rahul Gandhi को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग

कांग्रेस सांसद डीन कुरियाकोस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “संसदीय दल आज एक नेता का चयन करेगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि राहुल गांधी संसदीय दल के नेता होंगे।

हमारे पास अभी अच्छी संख्या है। हम एक अच्छा विपक्ष बनाएंगे। हम बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे। बीजेपी के खिलाफ जनादेश है। यह बिल्कुल सच है, कि भारत नरेंद्र मोदी के खिलाफ है”।

शशि थरूर ने क्या कहा?

राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने की मांग पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि “मैं इसके बहुत पक्ष में हूं”।

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रस्ताव है लेकिन अंत में फैसला उन्हें ही करना है”।

Exit mobile version