Home ख़ास खबरें 3 छात्रों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi का छलका दर्द,...

3 छात्रों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi का छलका दर्द, कहा ‘ये सिस्टम की संयुक्त’.., जानें डिटेल

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बाढ़ के कारण मारे गए छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

0
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बाढ़ के कारण मारे गए तीन छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया। गौरतलब है इस घटना के बाद से कई बड़े नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा प्रियंका गांधी ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े किए है।

Rahul Gandhi ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है। असुरक्षित निर्माण, लचर टाऊन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है। सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है”।

प्रियंका गांधी ने भी जताया शोक

प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “दिल्ली की एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मृत्यु की घटना हृदयविदारक है। दिवंगत आत्माओं एवं शोकाकुल परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। हाल ही में पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी।

यह लापरवाही और अव्यवस्था की पराकाष्ठा है कि जो बच्चे दूर-दूर से यहां अपने सपने पूरे करने के लिए आते हैं, उनकी जिंदगी भी उनसे छिन रही है। यह आपराधिक और गैर-जिम्मेदाराना है। इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए और सबसे जरूरी है कि जिन इलाकों में प्रतियोगी छात्र रहते हैं, वहां से हर वो निर्माण, हर गतिविधि जो अवैध और जानलेवा है, उसे दुरुस्त करना चाहिए”।

Exit mobile version