Wednesday, December 18, 2024
Homeख़ास खबरेंजम्मू कश्मीर में चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी पर जमकर बरसे नेता...

जम्मू कश्मीर में चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi, कहा ‘नफरत को मोहब्बत से ही हराया..,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

Vijay Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi व Amit Shah समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, वीर जवानों को नमन कर कही बड़ी...

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था।

Narendra Modi: संविधान पर चर्चा के दौरान Article 370 और Emergency का जिक्र कर PM ने Congress को घेरा! मुंह ताकते रहे Rahul Gandhi

Narendra Modi: गहमा-गहमी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र नोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा को संबोधित किया। उन्होंने संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Rahul Gandhi: ‘भारतीय संविधान की सबसे बुरी बात..,’ Lok Sabha में ये क्या बोल गए नेता प्रतिपक्ष? Anurag Thakur ने किया पलटवार

Rahul Gandhi: गहमा-गहमी के बीच आज लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का संबोधन हुआ। राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता रहे विनायक दामोदर सावरकर का जिक्र किया।

Priyanka Gandhi में दिखी पूर्व PM इंदिरा गांधी की झलक! Rahul Gandhi ने हंसमुख भरे अंदाज में कर दी बहन की तारीफ; देखें Video

Priyanka Gandhi: अडानी और जॉर्ज सोरोस को लेकर छिड़े संग्राम के बीच आज लोकसभा में अंतत: प्रियंका गांधी का पहला भाषण हुआ। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने पहले भाषण के दौरान तीखे तेवर दिखाते हुए BJP पर करारे प्रहार कर डाले। लोकसभा में प्रियंका गांधी की सधी हुई भाषण शैली पर सबकी नजरें टिकी थीं।

Rahul Gandhi: चुनाव आयोग द्वारा जम्मू कश्मीर में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है। इसी बीच कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर है, जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंन केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि “पहले BJP ने कहा कि जातिगत जनगणना नहीं होगी। लेकिन कांग्रेस ने कहा कि जाति जनगणना होगी, तो अब RSS कह रही है जातिगत जनगणना सही बात है। फिर उन्होंने लेटरल एंट्री की बात की।

लेकिन जैसे ही हमने संसद में लेटरल एंट्री के खिलाफ आवाज उठाई, BJP ने कहा कि लेटरल एंट्री नहीं होगी। अब नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान की जनता से डरते हैं। वह समय दूर नहीं जब कांग्रेस पार्टी BJP को सत्ता से हटा देगी”।

भगवान सिर्फ आम जनता से बात करते है

Rahul Gandhi ने अपने संबोधन में कहा कि “पहले ये लोग कहते थे कि नरेंद्र मोदी और BJP को कोई हरा नहीं सकता है। नरेंद्र मोदी जी कहते थे- मैं भगवान से सीधे बात करता हूं। इस चुनाव में भगवान ने नरेंद्र मोदी जी को सीधा मैसेज दे दिया कि भगवान सिर्फ आम जनता से बात करते हैं। वह आम जनता की भलाई के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हम सरकारी पदों को भरेंगे और आयु सीमा 40 साल तक बढ़ाएंगे। दिहाड़ी मजदूरों को रेगुलराइज करेंगे, परमानेंट करेंगे और उनकी आमदनी बढ़ाएंगे। हमारा लक्ष्य होगा कि सभी को साथ लेकर जम्मू-कश्मीर की सरकार चलाएं”।

जम्मू कश्मीर को मिलेगा राज्य का दर्जा

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि “हम चाहते थे कि पहले आपको स्टेटहुड मिले, फिर चुनाव हो। लेकिन BJP ये नहीं चाहती है, उनका कहना है कि पहले चुनाव होगा फिर स्टेटहुड की बात होगी। हम कह रहे हैं कि कुछ भी हो, हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा दिलवाएंगे। BJP चाहे या न चाहे, हम इतना दबाव डालेंगे कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा देना ही होगा”।

Latest stories