Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आते ही सभी पार्टियां एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। मालूम हो कि कल यानि 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद कई न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए है। लभगभ सभी एग्जिट पोल केंद्र में एनडीए सरकार बनते हुए दिखा रहे है। हालांकि यह महज एक एग्जिट पोल है असली नतीजे तो 4 जून 2024 को ही पता चलेगा। वहीं इस पर इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Rahul Gandhi ने क्या कहा?
मीडिया द्वारा एग्जिट पोल पर सवाल पूछने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि “ये एग्जिट पोल नहीं, मोदी मीडिया पोल है।
यह उनका फंतासी सर्वेक्षण है। जब उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, क्या आपने सिद्धू मूस वाला का गाना सुना है 295″।
चुनाव आयोग से मिलेगा इंडिया गठबंधन
कांग्रेस महासचिव, जयराम रमेश ने कहा कि, “आज, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने हमारे सभी उम्मीदवारों के साथ बातचीत की और कल भारत गठबंधन के नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मुलाकात की और चर्चा की गई।
सभी का मानना था कि भारत को 295 से कम सीटें नहीं मिलेंगी, हम पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेल का सामना करेंगे और हम जीतेंगे। आज 4 जून को शाम 4:30 बजे, इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलकर मतगणना के दिन को लेकर अपनी मांगें रखेगा।
आरजेडी सांसद मनोज झा ने क्या कहा?
एग्जिट पोल पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि “पीएम ने रोजगार पर नहीं बोला, तेजस्वी यादव ने रोजगार पर बोला। पीएम ने सामाजिक-आर्थिक न्याय पर नहीं बोला, तेजस्वी यादव ने बोला। पीएम ने क्या किया भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा पर बोलें। इन सबके बावजूद, अगर वह फिर से पीएम बनते हैं, तो मुझे संदेह होगा कि मेरा लोकतंत्र उतना स्वस्थ नहीं है जितना हम सोचते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए”।