Home ख़ास खबरें विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर में जमकर गरजे Rahul Gandhi, कहा...

विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर में जमकर गरजे Rahul Gandhi, कहा ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है’.., जानें डिटेल

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के दौरे पर जहां उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

0
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के दौरे पर जहां उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होंगे, वहीं 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर आज राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

नफरत के बाजार में मोहबब्त की दुकान खोलनी है

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि “लोकसभा चुनाव के दौरान भारत गठबंधन ने नरेंद्र मोदी के आत्मविश्वास को खत्म कर दिया है। उन्हें राहुल गांधी ने नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, भारत गठबंधन, प्रेम, एकता, सम्मान ने हराया है।

मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से, युवाओं से कहना चाहता हूं कि हमें नफरत के बाजार में मोहबब्त की दुकान खोलनी है। नफरत को प्यार से हराया जा सकता है। और हम सब मिलकर नफरत को प्यार से हराएंगे।

आप कार्यकर्ता नहीं परिवार है

जम्मू कश्मीर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए Rahul Gandhi ने कहा कि “आप कार्यकर्ता नहीं, परिवार हैं। जैसे ही हमें पता चला कि चुनाव होने वाले हैं तो हमने सबसे पहले यहां जम्मू-कश्मीर आने का फैसला किया क्योंकि हम हर राज्य के लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व है।

और उनका राज्य का दर्जा सबसे महत्वपूर्ण बात है। भारत के इतिहास में आज़ादी के बाद कई केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य में तब्दील किया गया है लेकिन ऐसा एक ही उदाहरण है जब किसी राज्य का दर्जा छीनकर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया हो। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और हम यह संदेश देना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व महत्वपूर्ण है, यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है और यह देश के लिए महत्वपूर्ण है”।

मैं जम्मू कश्मीर के लोगों से प्यार करता हूं

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि “मुझे जम्मू-कश्मीर के लोग पसंद नहीं, मैं उनसे प्यार करता हूं। ये बहुत पुराना रिश्ता है, खून का रिश्ता है। अगर किसी ने जम्मू-कश्मीर में आत्मविश्वास और निडरता के साथ काम किया है, तो वह कांग्रेस कार्यकर्ता है। गठबंधन होगा विधानसभा चुनाव के लिए, लेकिन यह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मान को बनाए रखते हुए होगा”।

Exit mobile version