Rahul Gandhi: जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) समेत कुछ अन्य छोटे एक साथ गठबंधन कर जम्मू-कश्मीर के चुनावी मैदान में है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी आज इसी क्रम में गठबंधन की चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) पहुंचे।
राहुल गांधी ने पुंछ (Poonch) जिले के सुरनकोट (Surankote) में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi को लेकर बड़ी बात कह दी। राहुल गांधी ने कहा है कि “साफ दिखता है कि जो वो पहले नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) थे वो नरेन्द्र मोदी आज नहीं बचे हैं। आज विपक्ष जो चाहता है वो आसानी से करा लेता है।”
पुंछ जिले में गरजे Rahul Gandhi
Rahul Gandhi ने पुंछ जिले के सुरनकोट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “साफ दिखता है कि जो पहले नरेंद्र मोदी थे, वो नरेंद्र मोदी आज नहीं बचे हैं। विपक्ष उनसे जो भी कराना चाहता है, हम करते हैं। वे एक कानून लाते हैं लेकिन जब हम उसके खिलाफ मजबूती से खड़े होते हैं तो कानून पारित नहीं हो पाता। हमने नरेंद्र मोदी के मनोविज्ञान को तोड़ दिया है।”
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि “भारत में, एक केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) को एक राज्य में बदल दिया गया है। एक राज्य के दो हिस्से भी किए गए हैं, लेकिन भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक राज्य को UT में बदल दिया गया है। आपका लोकतांत्रिक अधिकार आपसे छीन लिया गया है। इसलिए हमारी पहली मांग है कि एक बार फिर से आपको राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए।”
BJP-RSS पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने पुंछ जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए BJP और RSS पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “भाजपा-आरएसएस ने जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में केवल नफरत और हिंसा फैलाई है। वे केवल नफरत फैलाना जानते हैं और उनकी राजनीति नफरत की है। आप सभी जानते हैं कि नफरत को नफरत देकर नहीं बल्कि प्यार से खत्म किया जा सकता है।”
बेरोजगारी पर उठाए गंभीर सवाल
राहुल गांधी ने पुंछ जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए देश में बेरोजगारी के आलम पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि “नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में बेरोजगारी फैला रखी है। ये केवल देश के दो-तीन अरबपतियों को फायदा पहुंचाते हैं। एक तरफ मोदी सरकार ने चंद अरबपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया। दूसरी तरफ नोटबंदी और गलत GST लागू कर छोटे व्यापारियों और MSMEs को खत्म कर दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि आज देश में कहीं भी रोजगार नहीं बन पा रहे हैं।”