Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों गठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में आज इसका उदाहरण देखने को मिला। महा विकास अघाड़ी का हिस्सा कांग्रेस (Congress) की ओर से आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Elections) से ठीक पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi) के स्लोगन ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर करारा पलटवार किया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्पष्ट किया कि “BJP ध्यान भटका रही है, धारावी के लोगों को छोड़ ये अडानी का समर्थन करते हैं।”
Maharashtra Elections से पहले PM Modi के स्लोगन पर क्या बोले Rahul Gandhi?
राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Elections) से ठीक PM Modi के स्लोगन पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि “BJP की आदत है: लोगों का ध्यान भटकाना। यहां मुख्य मुद्दा रोजगार का है। करीब 7 लाख करोड़ रुपए के कई सारे प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से बाहर भेज दिए गए। लाखों रोजगार ख़त्म हो गए। धारावी की जमीन बड़ा मुद्दा है। किसानों को फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है। बेरोजगारी, महंगाई है। अब BJP इन सवालों के जवाब दे नहीं सकती, तो लोगों का ध्यान ही भटकाएगी, लेकिन हम मुद्दों से भटकने वाले नहीं हैं।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ये भी कहा है कि “धारावी का डेवेलपमेंट वहां रहने वाले लोगों के हित को लेकर होगा। आज धारावी के लोगों के हित को नकारा जा रहा है और अडानी के हित को पूरा समर्थन दिया जा रहा है। यहां सिर्फ धारावी की बात नहीं है। इसके अलावा मैंग्रोव की जमीन और बाढ़ का मुद्दा भी बड़ा है। हम चाहते हैं कि धारावी के लोगों को और महाराष्ट्र की जनता को फायदा हो। जो भी होगा धारावी के लोगों से पूछकर, उनके सहयोग से होगा, सिर्फ एक व्यक्ति के लिए नियम तोड़कर काम नहीं होगा।”
‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का मुद्दा क्या’- राहुल गांधी
मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने सवालिया अंदाज में महाराष्ट्र की जनता से कुछ सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा कि “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का मुद्दा क्या है?”
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि “धारावी की जमीन वहां रहने वाले लोगों की है। वे वहां वर्षों से रह रहे हैं।धारावी को कन्वर्ट करने में कई सारी समस्याएं हैं। मैंग्रोव की जमीन छीनी जा रही है। एक व्यक्ति के लिए सारे नियम बदल दिए गए। देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री, धारावी सारा कुछ उस एक व्यक्ति को सौंपा जा रहा है, जिसका प्रधानमंत्री से पुराना रिश्ता है। अडानी ये काम अकेले नहीं कर सकते। वो प्रधानमंत्री की मदद लिए बिना धारावी की जमीन लोगों से नहीं ले सकते हैं। महाराष्ट्र का धन यहां की जनता को मिलेगा या फिर एक व्यक्ति को मिलेगा- यही चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है।”
युवाओं के नाम अपना संबोधन करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “महाराष्ट्र के युवाओं को मालूम होना चाहिए कि यहां के प्रोजेक्ट्स भी आपसे छीनकर बाहर भेजे जा रहे हैं। आपकी जमीन अडानी को दी जा रही है। आपका भविष्य अडानी को दिया जा रहा है।”
PM Modi के स्लोगन पर क्यों छिड़ा संग्राम?
महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच पीएम मोदी ने ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ की बात कही। उनके इस नारे को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी (PM Modi) लगातार इस नारे के सहारे कांग्रेस की नीतियों पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह रहे हैं। सियासी टिप्पणीकारों की मानें तो ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ के सहारे बीजेपी (BJP) एकजुटता का संदेश देकर एक वर्ग को पूरी तरह के अपने पाल में करने की जुगत में है। यदि ऐसा हुआ तो बीजेपी के लिए चुनावी संभावनाएं बेहतर हो सकती हैं। यही वजह है कि पीएम मोदी के स्लोगन पर संग्राम छिड़ा है।