Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरें'वहां नाच गाना चल..', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर Rahul Gandhi...

‘वहां नाच गाना चल..’, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर Rahul Gandhi के बयान से गरमाई सियासत, मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास का कांग्रेस सांसद पर तंज

Date:

Related stories

Pratap Sarangi धक्काकांड में फंसे Rahul Gandhi! Amit Malviya, Kiren Rijiju समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना; जानें Congress का पक्ष

Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

BR Ambedkar पर छिड़ी जंग के बीच सदन में तकरार, Pratap Sarangi ने Rahul Gandhi पर लगाए धक्कामुक्की के आरोप; जानें नेता प्रतिपक्ष का...

Pratap Sarangi: सदन में आज गहमा-गहमी बढ़ गई है। डॉ बीआर अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर छिड़ी सियासी जंग के बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगे हैं। बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) ने कहा है कि "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया।

Vijay Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi व Amit Shah समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, वीर जवानों को नमन कर कही बड़ी...

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था।

Narendra Modi: संविधान पर चर्चा के दौरान Article 370 और Emergency का जिक्र कर PM ने Congress को घेरा! मुंह ताकते रहे Rahul Gandhi

Narendra Modi: गहमा-गहमी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र नोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा को संबोधित किया। उन्होंने संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Apollo Hospital में भर्ती LK Advani की हेल्थ बुलेटिन जारी! जानें कैसे BJP नेता ने 1990 में Ram Mandir के लिए लड़ी थी लड़ाई?

LK Advani: सोमनाथ से निकला रथ जिसका गंतव्य स्थल अयोध्या था, उसकी चर्चा आज भी होती है। इस रथ पर सवार थे बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी। लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) की तबीयत आज नाजुक स्थिति में है। स्थिति को देखते हुए उन्हें अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया है।

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi के बयान से एक बार फिर सियासत गरमा गई है, जिसके बाद बीजेपी ने जमकर उनपर निशाना साधा है। बता दें कि एक हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान इसी साल हुए अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर राहुल गांधी ने एक बयान दिया है, जिसके बाद सियासत गरमा गई है। बीजेपी समेत कई साधु संतों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Rahul Gandhi ने क्या कहा था?

जनसभा के दौरान राहुल गांधी प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्होंने (केंद्र सरकार) अमिताभ बच्चन, अडानी, अंबानी और अन्य मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया. क्या वहां एक भी किसान था? या मजदूर? वहां बस डांस चल रहा था। जिलके बाद बीजेपी और कई साधु संत उनपर हमलावर नजर आ रहे है।

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने क्या कहा?

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येन्द्र दास कहते हैं।

“उनकी (कांग्रेस की) नज़र में, यह एक नाटक है लेकिन भक्तों की नज़र में, यह उनके भगवान की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ थी। इसीलिए राहुल गांधी ने इसे ड्रामा और ‘नाच-गाना’ कहा, भगवान के लिए ऐसे बयान देना ठीक नहीं है”।

BJP ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि, “जब हिंदू धर्म का अपमान करने की बात आती है तो राहुल गांधी बार-बार घृणित अपराध करते हैं। जैसा कि हमने देखा है,

राहुल गांधी कभी भी नीचा दिखाने, बदनाम करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। हिंदू धर्म और हमारे हिंदू धर्म का पालन करने वाले लाखों भक्तों का अपमान और अपमान करना इसका एक इतिहास है। यह हिंदू भावनाओं या हिंदू धर्म के खिलाफ उनका पहला बयान नहीं है।

Latest stories